trusting the safety mechanics of a car
that was part of a previous wreck.
I would always be anxious about
the next accident that will eventually
end my soul.-
The Vanished Legends of the past
Shall rise back to glory
just to show the present
why they were always on
"Top Of The World"-
They built it to save Earth from inevitable destruction..
Its first act began with a murder.-
Sometimes, the fear of death can make you regret the miracle of birth.
-
देखते-देखते ये साल भी ख़त्म हो गया।
बस एक यह हमारी कहानी हैं,
जो अब तक अधूरी सी रह गयी।-
के बीच-सफर मे हम जुदा हो गए।
दुःख इस बात का है
के हमारी राह चुनि थी वफ़ा की
और उनकी मंज़िल ही थी फरामोशी।-
लेकिन इस सफर की पुर्ति करना
मुमकिन ही ना था
जब सफर का आगाज़ हसीन
मुलाकात से हुआ हो
तो फिर उसे अंजाम तक
पोहोचाना इतना मुश्किल क्यों था?-
ऐ पागल दिल मेरे
मुस्तैद हो जा,
आज साल की सबसे लंबी रात है।
और दिल मे अब भी
उसी एक चेहरे की याद है।-
the sufferings you endure in silence
for the well being of those
who you cherish dearly.-