काश हम दोनों साथ होते,
एक-दूजे के हाथों में हाथ होते।
तेरी बातों में खोए रहते हम,
और दुनिया की भीड़ से दूर कहीं,
सिर्फ अपने जज़्बात होते।
ग़म क्या होता, भूल ही जाते,
तेरे पास होते तो हर घड़ी खास होते।-
✒Likhne ka shauk rakhti hu,😍
Zazbat💝 likhti hu kahani📝 nahi... read more
Ye kaisi bebasi hai ki mai meri uljhane kam nahi kar paa rahi,
Janti hu Amma aap nhi ho ab fir bhi yakeen nahi kar pa rahi....🥹-
डर था मन में, कही खो गई तो।
तुझे जी भर के नहीं चाहा,
डर था मन में, कही तेरी हो गई तो।-
Gale se lagakar aapko bas itna kahna hai,
mujhe aapke sath sari umra rahna hai.-
जैसे अपने सारे दर्द ओ ग़म मै सिल उठता हूं,
जाने देना चाहता नहीं तुम्हे,
पर तुम्हारे जाने का इंतज़ार भी है क्योंकि तुम गले मिलकर जाओगी।-
बहुत खुश मेरे हालात रहे,
मुकम्मल सी वो रात नज़र आती है,
जब हर बात में तू मेरे पास नजर आती है।-
खुश बहुत हैं आज मेरे हाथों की उंगलियां,
आज उनके गालों पर गुलाल लगाया हैं ।
होली की शुभकामनाएं।-
वो हर एक शाम मेरी खूबसूरत है,
जो आपके नाम होती है,
जिसमें आपसे बातें तमाम होती है,
और एक दूसरे के साथ एहसास ए मोहब्बत बयान होती है।-
Ye kaisi bebasi hai ki mai usse door hu,
Use jarurat hai meri or mai majboor hu...-