क्या मालूम सच्चाई नजर आ जाये
-
Sushma Singh
(सुषमा सिंह "निराली")
1.3k Followers · 2.1k Following
Joined 3 November 2019
24 JUN 2023 AT 1:42
जाने सब कहाँ चले जाते हैं
जी भी कहाँ जाती है फिर जिंदगी
जब उम्मीद नहीं रह जाती है
किसी के वापस लौट आने की-
18 FEB 2023 AT 13:41
कहो
या भोले पार्वती
सचमुच ये दोनों ही हैं जग से निराले
अवघड़ दानी भोले भाले-
17 FEB 2023 AT 6:58
अपने सपनों को पंख तो देना जरा
कामयाबी मुस्कुराते हुए स्वागत करेगी
उम्मीद का दिया जलाए रखना दोस्त
हर हार जीत में बदल जाएगी-
7 FEB 2023 AT 20:37
कुछ भी कहो
पर सच्चे प्यार की खुश्बू तो बस
गुलाब के फूल से ही आती है ❤️-
6 FEB 2023 AT 12:56
जब अपने रूठ जाते हैं
जब सखियाँ छूट जाती हैं
अपना घर आँगन छूट जाता है
बचपन कहीं पीछे रह जाता है
नदियों की कलकल खो जाती है
बारिश की मस्ती छूट जाती है
तब जीवन जीना सचमुच बहुत
मुश्किल सा हो जाता है ......-