........
-
सफलता मेरी मंजिल....
I m a poetess & writer...
Want ur good wishes.... read more
साँझा-ए-अनुभव
दूसरों से परिपूर्णता की इच्छा ना
रखें हम सबकी अपनी खामियां
और खूबियां होती हैं कोई भी
इंसान परिपूर्ण नही होता..!!
🏖️🏖️ सुप्रभात 🏖️🏖️
सुषमा मलिक "अदब"✍🏻-
साँझा-ए-अनुभव
आस्मां की बुलंदियां छूते वक़्त
पैर जमीं से मत उठाना क्योंकि
लौटते परिंदों को देखकर जाना
है कि आस्मां में ठिकाने
नही होते..!!
🕊️🕊️ सुप्रभात 🕊️🕊️
सुषमा मलिक "अदब"✍🏻-
साँझा-ए-अनुभव
किसी के आपको बुरा कह देने से
कभी निराश मत होना क्योंकि
कुछ लोगों की फितरत में सिर्फ
बुराइयां ढूंढना होता है..!!
🌷🌷सुप्रभात 🌷🌷
सुषमा मलिक "अदब"✍🏻-
साँझा-ए-अनुभव
सच्चे दिल से की गई हमारी
प्रार्थना भगवान उस वक़्त
भी समझ लेत है जब हमारे
पास बयां करने को
शब्द नही होते...!!!!
🌳🌳 सुप्रभात 🌳🌳
सुषमा मलिक "अदब"✍🏻-
साँझा-ए-अनुभव
जिंदगी में रिश्ते चाहे कम रखो
लेकिन काबिल लोगों से रखो
क्योंकि स्वार्थी लोगों की भीड़
जिंदगी को कूड़ेदान
बना देती है...!!!!
⭐⭐ सुप्रभात ⭐⭐
सुषमा मलिक "अदब"✍🏻-
साँझा-ए-अनुभव
नकारात्मक विचार दीमक की तरह
होते हैं अगर इन्हें पनपते ही काबू
ना किया जाए तो ये धीरे-धीरे
सकारात्मकता को जड़ से खा
जाते हैं .!!!!
🌟🌟 सुप्रभात 🌟🌟
सुषमा मलिक "अदब"✍🏻-
साँझा-ए-अनुभव
"वक़्त" और "शब्द" दोनों का
इस्तेमाल सोच समझकर करना
चाहिए वरना इनका गलत
इस्तेमाल जिंदगी को
प्रभावित कर देता है!!
🌺🌺 सुप्रभात 🌺🌺
सुषमा मलिक "अदब"✍🏻-
साँझा-ए-अनुभव
हमारे सामने बोले गए शब्द नही
बल्कि हमारी पीठ पीछे बोले गए
शब्द हमारे व्यक्तित्व को
निर्धारित करते हैं!!
🌄🌻 शुभ सवेरा 🌻🌄
सुषमा मलिक "अदब"✍🏻-
साँझा-ए-अनुभव
तकलीफों से भरा वक़्त जादुई आईने
की तरह होता है जो हमसे जुड़े
धुँधले चेहरों की सच्चाई को भी
चमका देता है..!!
🌄💖 सुप्रभात 💖🌄
सुषमा मलिक "अदब"✍🏻-