हौंसला तुझ में न था मुझसे जुदा होने का;
वरना काजल तेरी आँखों का न यूँ फैला होता.........!!
-
Sushil Prajapati
(लालचंद💕)
314 Followers · 371 Following
मुझे नही पता मेरी लाइफ की स्टोरी क्या होगी,लेकिन उसमें ये नही लिखा होगा कि मैंने हार मान ल... read more
Joined 21 June 2018
6 JAN 2022 AT 4:08
6 JAN 2022 AT 4:05
हमारे शहर में उतरा है कमाल का मौसम
बारिश, ठंडी हवाएं और चाय का मौसम
-
6 JAN 2022 AT 4:02
तुम से बेहतर अगर मयस्सर हो तो
हम फिर भी तुम्हारा ही इंतखाब करेंगे
-
6 JAN 2022 AT 3:57
तुम मेरी आख़री मोहब्बत हो जाना ,
तुम्हारे बाद हम घर वालों के पसंद से भी शादी नहीं करेंगे
-
6 JAN 2022 AT 3:55
माँ मौत से नही डरती
मरते वक्त उसे यह डर होता हैं कि
उसके बाद उसके बच्चों को उतना प्यार कोई नही करेगा💕-
1 JAN 2022 AT 6:48
सूरज की तरह चमके आपकी जिंदगी
चांद की तरह रोशन हो आपकी जिंदगी
सितारों की तरह चमके आप
मेरी प्यार और दुआये हैं आपके साथ💕
Happy New year आप और आपके पूरे परिवार को गोलू की तरफ से-
25 DEC 2021 AT 0:43
सादगी क़माल है उसकी वरना
ख़ूबसूरत लड़कियां और भी है उस गली में
-
22 DEC 2021 AT 22:57
प्यार तो दूर की बात है,
मेरे जितना कोई इंतजार भी कर ले तो बता देना..🩺-
21 DEC 2021 AT 22:29
ऐसा नहीं हैं की नज़रे किसी और से मिली नहीं
टकराई तो बहुतो से थी,
टिकी उनके अलाबा किसी और पे नहीं..-