परिस्थितियां कितनी भी विकट हों,
हार कितनी भी निकट हो,
जमाना ताने मारता हो,
अन्तर्मन चीत्कारता हो,
तूफान से पग डगमगा रहे हों,
इंसानियत डरनी नहीं चाहिए,
मासूमियत मरनी नहीं चाहिए।-
जिंदगी मौके देती है बस मौके... read more
Which has full package of entertainment, we are doing a lot of things everyday to make our lives better but on the other hand we are just a character and playing a well written story and the director is watching us very closely from somewhere.
-
सिर्फ दूसरों के ख्वाबों की सीढ़ियां बनते रहोगे,
तो खुद का सपना चकनाचूर हो जायेगा,
बस जमाने को मरहम लगाते रहो,
खुद का जख्म एक दिन नासूर हो जायेगा।-
तेरी बाहों में समा जाऊं,
महक तेरी अपनी सांस में भर लूँ,
तेर होठों को चूमूं,
तेरे जिस्म से सृंगार मैं कर लूँ,
मोहब्बत की बारिश में सराबोर होने को दिल तैयार बैठा है,
अपनी अदाओं को रोक ढंग से इजहार मैं कर लूँ।-
विश्व के सबसे बड़े गणतांत्रिक राष्ट्र का हिस्सा होना हम सभी के लिए गर्व की बात है, हमारी स्वतन्त्रता के परिचायक हमारे संविधान,हमारे गणतन्त्र के 73वें वर्षगांठ पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं।
🇮🇳🇮🇳🇮🇳जय हिंद🇮🇳🇮🇳🇮🇳-
You can feel happiness in many ways like a thirsty person's happiness in water, poor person's happiness is money, almost everyone find there happiness in what they need but sometimes someone's happiness lies in there loved one's smile.
"Like I found mine in you"
😍😘-
अभी कुछ और सपनों को टूटना है,
थोड़ा सा और शख्त होना बाकी है,
मासूमियत पचा नहीं पा रही जिंदगी,
जरा सा और कमबख्त होना बाकी है।-
Chale jana hi tha beshak,
Zara nzakat se muh modna tha,
Patla sa mahin dhaga tha,
Aahista se todna tha.
-
कांच के टूटने का दर्द तब तक
कोई समझता नहीं है,
जब तक वो किसी के पांव
को चुभता नहीं है।-
उस शख्स के वास्ते अब
बेवजह का मसला हूँ मैं,
जिसकी हर एक कश की खातिर
कतरा-कतरा जला हूँ मैं।-