Sushil Kumar Rana   (authorsushil)
375 Followers · 199 Following

read more
Joined 13 January 2017


read more
Joined 13 January 2017
8 MAY AT 20:08

Don't tell your emotions to others ,
People never understand your feelings
Only two people can understand , first one is you and 2nd is lord krishna .

In some cases your soulmate , but unfortunately that person is also sometimes judgmental type.

-


27 FEB AT 19:24

कुछ कहना चाहता हूं
कुछ सुनना चाहता हूं,
जब भी वो मेरे पास होती है ,
मेरी धड़कन ठहर सी जाती है।

-


27 FEB AT 18:14

एक बार किसी से अगर सच्चा प्यार हो जाता है ,
ता उम्र वो प्यार कभी खत्म नहीं होता, वक्त के साथ बढ़ता जाता है। चाहे कितनी कोशिश करले ये दिल है जो बस उनको ही अपना खुदा मानता है।

खुशनसीब होते है जिनको ऐसा प्यार मिलता है।

बदनसीब तो वो इंसान है जो सामने वाले की सादगी और शिद्दत को कभी समझ नहीं पाता, जब समझ ने लगता है तो वो कही दूर चला जा चुका होता है।

लेकिन अगर दिल से जब भी पुकारो उसे वो प्यार की धागे से बंधा चला आता है अपनी जान/जाना के पास।

-


19 FEB AT 22:59

एक वक्त था जब हिचकी आती थी तो ऐसा लगता था,
कोई तो है जो हमको याद कर रहा है,
कोई तो है जो हमारे लिए आहे भर रहा है,
कोई तो है जो हमसे मिलने की राह तक राह है
कोई तो है जो बहुत कुछ कहना चाह रहा है,
कोई तो है जो हमारे गले से लिपट के रोने को तड़प रहा है
कोई तो है जो अपनी हसी में सौ दर्द छुपाए बैठा है,
एक वक्त आज है जब ये सब एक हमारा बहम सा लग रहा है
आज हम सिसक रहे है उनको याद में,
और वो कहीं दूर खड़ा हमारी हालत जान के भी अंजान तमाशा देख रहा है
उसके लबों से दो मीठे बोल सुन ने को ये दिल तड़प रहा है।

-


14 FEB AT 22:28

में कितना चाहता हूं तुझे तू कभी जान नहीं सकती
में कितना चाहता हूं तुझे तू कभी जान नहीं सकती
जब कभी जान गई , फिर भी अपने अहम के खातिर इजहार नहीं कर सकती ,
में तेरी याद में तड़प तड़प कर मर जाऊंगा एक दिन जरूर
फिर भी, तुझे मुझसे मोहब्बत है ये तू किसी से कह भी नहीं सकती
और याद रख आए मेरी जाने तमन्ना तू मर कर भी मुझे भुला नहीं सकती
भुला नहीं सकती।

-


29 JAN AT 18:22

पहली मोहब्बत कुछ इस तरह होती है,
मानो कैद खाने में मौत की सजा पाया हुआ कैदी,
गुनाह का सजा भुगत ने के बाद भी
उम्रभर उस कारागार से निकल नहीं पाता है।

दुनिया के सामने तो आजाद दिखता है,
दिल लेकिन उस बेवफा महबूबा के कैद में रहती है।

-


29 JAN AT 18:09

बात ये नहीं है के तुम बिन हम मर जाएंगे,
मर जाते तो एक पल में मुक्ति मिल जाती
और हम कहीं दूर चले जाते।

बात यह है मेरी जान , बिन तुम्हारे आखिरी सांस चलने तक तड़पते रहेंगे ।
मर जाना और तड़पते रहना में बहुत फर्क होता है।

बस एक एहसान करदो हमारे ऊपर मेरी जान ,
या तो हमको अपना हमनबा बना लो,
या रब से हमारी मौत का दुआ मांग लो।

-


27 DEC 2024 AT 12:39

तुमसे दूर जाऊं कैसे
दिल से तुम्हें भुलाऊं कैसे
तुमसे दूर जाऊं कैसे ,
दिल से तुम्हें भुलाऊं कैसे
तुम बोलो तो ये दुनिया छोड़ के चला जाऊं एक पल मे
मगर तुमको अपने रूह से जुदा करूं कैसे

-


10 DEC 2024 AT 19:12

आप की चेहरे की नूर को जब लफ्जों मे बयान करना चाहा हमने, लफ्ज़ भी शरमा गए आपकी खूबसूरती के सामने।

-


12 MAY 2024 AT 0:07

तो एक दिन रास्ते मैं एक मुसाफिर दोस्त मिल गया हमको
थोड़ी बात करने के बाद उसने हमसे एक सवाल किया, जिसका जवाब नेही है मेरे पास
आप मैं से कोई जवाब दे सके तो अच्छा ।

एक लड़की को मैं चाहता हूँ तकरीबन 30 साल से , लेकिन जब में अपने प्यार का इज़हार किआ उसने हमसे रिस्ता हि तोड़ दी। हाला की उस से मुझे कुछ नहीं चाहिए।
बस उसको बताना था।
इस मैं गलती कहा है मेरी। न कभी मैं उसके लाइफ मे दखल डूंगा ना उसके रुशवा करूंगा ?

प्यार तो सास्वत होता है ना दोस्त ?
#कह दो ना इश्क़ है तुमसे #

-


Fetching Sushil Kumar Rana Quotes