वो शाम गज़ब की थी, जब सुरज को ढलता देखा था;
एक भूला हुआ परिंदा, घर वापस लौट आया था;
उसके आंखों में नमी थी, पर दिल सुकून से भर आया था।
-
लोग अपनो को ढूंढते रहे अपनो की भीड़ में,
गैरों में ढूंढ लेते तो शायद कोई मिल जाता!!!-
किसी का मिलना ना मिलना तो मुकद्दर की बात है,
पर हम कोशिश भी ना करे ये तो गलत बात है।-
मोहब्बत करना मेरे बस में नहीं,
पर मोहब्बत से दूर जाना तो मेरे बस में है-
2-1=1 but in relation, this approach doesn't work...
In 2, if one has gone then there will be nothing...😔😔-
I wish, if you were mine I will be in heaven where I can take a deep sleep surrounded by your beautiful arms and the soul.
-
लोग भी तब याद करते हैं जब वो खुद अकेले हो,
पर असल इंसान तो वो है जो व्यस्त समय में भी याद कर ले!!-
अर्ज किया है...
पेड़ के पत्ते, टहनियां उसके जड़ की तरफ झुके होते हैं,
पेड़ के पत्ते, टहनियां उसके जड़ की तरफ झुके होते हैं,
और हर बच्चे/बच्चियाँ अपने माँ/बाप से जुड़े होते हैं-