Sushant S Kumar  
30 Followers · 8 Following

Joined 17 September 2018


Joined 17 September 2018
18 JAN 2022 AT 12:24

बहुत खास थी मेरी ज़िंदगी।
मां के हाथ का खाना और।।
पिताजी के हाथ पकड़े मेले जाना।
कंबख्त जवानी ने सब बर्बाद कर दिया।।।

-


18 DEC 2021 AT 21:20

पैसों पीछे भागा सुबह।
पैसों पर ही शाम हो गई।।
यूं देखते ही देखते।
जिंदगी मेरी आम हो गई।।

-


26 NOV 2021 AT 0:46

Ageing is a blessing in disguise,
you shed your outer beauty
in order to find the inner one.

-


14 OCT 2021 AT 1:10

कलजुग के फेरन में
पड़े संत फकीर
इंसानन न देखे कोनो
जनवरन पर लड़े पीर

पाछे पड़े सब ज्ञान
पाछे पड़े विद्वान
कोउ ना जानें इंसानन का
सब जानन चाहे भगवान

-


14 SEP 2021 AT 0:00

खाब खड़े सब सोचते ।
पलकों तले फिसले कब।।
जिम्मेदारियां भारी पड़ी या ।
कमजोर पड़े सब के सब ।।

-


3 OCT 2020 AT 0:05

कभी तेरा सुकून बनता।
कभी बेइंतहां जुनून बन जाता हूं।।
कभी तेरे दर्द पर मलहम बनता।
कभी गहरा घाव दे जाता हूं।।
अरे जनाब समय हूं समय।
समय समय पर बदल जाता हूं।।

-


1 SEP 2020 AT 18:44

मैने गली में चार दोस्त बनाए हैं।
जो भी बनाए हैं लाजवाब बनाए हैं।

-


21 AUG 2020 AT 23:46

बस यूं ही अक्सर।
सितारे सजा लेती हूं।
आंचल पे
आसमां हूं।
ये आवरा बादल भला कब तक।
छिपाएंगे मुझे।

-


16 AUG 2020 AT 22:33

This is for those who to stay up at night listening to music to escape their current situation. For those who hide their fears, hurt, pain and tears under their smiles on a daily basis. For those who wear their heart on their sleeve. For those who pray that things will work out just once.Just. This. Once. For those who scream and cry into their pillows because everyone else fails to listen. For those who have many secrets but won’t tell a soul. For those who have it hard but don’t let anyone know. For those who never have it easy but never give up. For those carrying regrets and mistakes. For those who stay up night thinking about that someone and hoping they’ll be noticed one day. For those who take life as it comes and who are hoping that it’ll get better somewhere down the road. For those who love with all their hearts although they’ve been hurt many times before. For those who think it’s over. Just know this. It’s going to be okay and you are not alone. Your day will come and all that love you want and need will come and stay.

-


17 JUN 2020 AT 0:21

मैंने खुली आंखों से खाब देखा है।
जो भी देखा हैं लाजवाब देखा है।
कुछ मेरे अपने लिए ,
तो कुछ अपनों के साथ देखा है।
मैंने खुली आंखों से खाब देखा है।

देखा है मैंने मेरी कुछ ख्वाहिशों को,
आसमां की सैर करते।
कुछ उजले सितारों को जमींदोज देखा है।
मैंने खुली आंखों से खाब देखा है।

कुछ मेरी मां के लिए सहूलियतें
कुछ मेरे यारों के लिए,
वही पुराना शबाब देखा है।
मैंने खुली आंखों से खाब देखा है।

पकी दाढ़ियों में कामयाबी।
और दोज़ख़ में भी,
खुशियों का अंबार देखा है।
मैंने खुली आंखों से खाब देखा है।

मैंने खुद को उनकी बाहों में।
और उन बाहों में बेशुमार प्यार देखा है।
मैंने खुली आंखों से खाब देखा है।

-


Fetching Sushant S Kumar Quotes