शिव ही आदि शिव ही अंत है
शिव ही शून्य शिव ही अनंत है-
Contact me via msg or mail for any short hindi st... read more
करके रात रंगीन वो सुबह चला जाता है
करके प्यार बेइम्तिहा बेवफ़ा चला जाता है-
Haath me jaam
Honto pe naam rehne do,
Sharifo me shamil mat karo ,
Hume badnaam rehne do..-
जब तक लोगो के काम आ रहे हो
तब तक लोग आपके पास आ रहे है
कोई दिन आप किसी काम न आए
हो सकता उसके बाद लोग भी आपके पास न आए
-
क्यों परेशान हो कौन सा यंहा हर सपना पूरा होता है
सबका भला चाहने वालो के साथ भी कई बार बुरा होता है ।।-
जिनको जाना होता है वो चले जाते है
फिर हम क्यों हाथ पे हाथ धरे रह जाते है
हमे भी चलना चाहिए ,
वक्त के साथ बदलना चाहिए ,
धीरे धीरे बढ़ना चाहिए
हमे भी आगे निकलना चाहिए ।
क्यों हम बस उसके चले जाने का गम मनाते है
क्यों हम बिना लाभ के बस आँसू बहाते है
जो नही रुक सका उसके जाने का शोक क्यों इतना
क्यों हम उसके याद में खुद को जलाते है ।
हमे पुरानी यादों को भुलाना चाहिए ,
हमे भी नए दिन को आजमाना चाहिए ,
हमे अपने सपनो को फिर से सजाना चाहिए
हमे भी चलना चाहिए
वक्त के साथ बदलना चाहिए
धीरे धीरे ही सही बढ़ना चाहिए
हमे भी आगे निकलना चाहिए ।।-
धोखेबाज़ों के जान लेकर अगर सुकून मिलना होता तो
मैं कितनो के जान ले चुका होता !!-
चंद तारीखे तय कर रखे है जमाने ने दिल ए चाहत के लिए
क्या नोबत आ चुका है दिन चुनने पड़ रहे है इज़हारे मोहब्ब्त के लिए ...-
ज़िन्दगी में कभी किसी का दिल मत दुखाना,,
दुआ लगे न लगे बददुआ जरूर लगता है ।।-
जो आज तुम्हारे खिलाफ है
वो कल तुम्हारे साथ होंगे,,
बस जरा सा मतलब पड़ने दो ।।-