Dear sleep,
Ours has to be the most romantic story, did I ever tell you?
Remember you asking me about the day, and then kissing me out of the blue?
You taking me away from every boring book I ever read,
Assuring every teacher my attention, while I was with you instead
But like all great storytellers say, what begins will come to an end
I think I could see this coming, but why'd you leave me again?
Because we don't meet often, or because I dream with my eyes open?
Enough of your glimpses, you already have my heart broken
Come let's fix a date, you know where to find me!
I'd lay my head on mom's lap someday,
And you lie beside me
-
ख़ामोशी में भी ये दुनिया मेरी चीख़ सुनेगी,
पढ़ने वालों को ... read more
उस रोज़ ज़हन के कमरे का जाला साफ़ करना था,
दरवाज़ा खुलते ही सहमी सी तालियों का एहसास हुआ
कई स्याह पन्ने बिस्तर तले दबोच दिए थे किसी ने
कोई कंबल ओढ़े मेरे बिस्तर पर आराम से सो रहा था
चेहरा देखने की कोशिश की, लेकिन तभी एक धूल में लिपटी किताब अलमारी से गिरी, लिखा था, "राहत इंदौरी की मशहूर गजलें"
बिस्तर की तरफ़ मुड़ के देखा, वो शख्स दरवाज़े से बाहर जाता नज़र आया
मैने रोकने की कोशिश की जरूर, पर कैसे रोक पाता?
उसने जाते जाते, धीमी आवाज़ में, अपना नाम "सुकून" बताया...
-
सवाल पूछती गहरी आँखें, कभी उल्झनों से भरपुर लगती हो
कभी गर्दन दबोचती, तो कभी कमज़ोर तबीयत सी लगती हो
सच बताऊँ ज़िंदगी, तुम भी M.B.B.S सी लगती हो!!-
गहरा साया है हर कहीं, उगते सूरज की दरकार भी कहीं खो गयी,
सच बता ज़िंदगी, क्या तु भी अब भारत सरकार हो गयी?-
एक और शख़्स मिला आज,
जिसने अस्पताल के बाहर ही दम तोड़ दिया,
सुना हैं खाली जेबें इतनी भारी हो गयी,
के लोगों ने चलना छोड़ दिया-
सुना तो बहुत है तेरे बारे में ऐ जिंदगी,
के उम्र गुज़रते तेरे हर स्वाद को चखना होगा
बीते कई साल सिर्फ किताबों के पन्ने पलटवाये हैं तूने,
किसी एक दिन तुझे भी पलटना होगा.-
टिकट काटना कोई तुझसे सीखे ऐ जिंदगी,
कामयाबी का सफ़र भी तो लंबा है
मै सुकून ढूँढने निकला था बाज़ारों में,
मग़र फ़िल्हाल दाम बड़ा महंगा हैं-
The world, my dear, is not about the 'happily ever afters', it never was. Just to let you know, people will come into your life and they go. Just like that. They're not to be blamed for that. Life goes on.
But I tell you what, if we ever stop talking, just send me a song. Because music, as they say, never leaves you. Don't believe me? Play your favorite song 8 years later from now and see how many memories it brings back to you.
Rest assured, you'll be alright.
Much love-
अब भी बेखौफ़ चली आती हैं मेरी गली में,
काश लागू हो पाता सरकार का हुकुम कुछ यादों पर भी...-
सबसे छिपा कर रखी हुई बदसूरत फ़ोटो पर भी उसने "looking handsome" लिख दिया,
कुछ इस तरह मेरी माँ ने भी अब Facebook चलाना सीख लिया...-