Sush ✍️   (Sush)
96 Followers · 1 Following

Let me know myself
Joined 26 December 2017


Let me know myself
Joined 26 December 2017
10 JAN 2024 AT 3:30

कितना खालीपन है मुझमें जो भरना चाहती हूं
वक्त बेवक्त गैरों को अपनाती रहती हूं, 
मगर हर बार भूल जाती हूं
सबके पास उनके अपने हैं 
वो मैं ही हूं जिसने खुद को खाली कर रखा है

-


12 NOV 2019 AT 21:24

यकीनन मुलाज़िम हैं हम
लेकिन गलती से हमें अपना
ग़ुलाम समझने की कोशिश मत करिये।

-


18 JAN 2022 AT 23:07

कितना अच्छा लगता है ना जब कोई नया नाम देता है
मगर तकलीफ़ होती है जब वहीं इंसान साथ नहीं देता

-


18 JAN 2022 AT 22:34

अक्सर वो लोग अपने ही होते हैं
जो राहें रोके खड़े रहते हैं
चाहते हैं आसमां छू आए हम
मगर पंख लगा उड़ने भी नहीं देते हैं
ये कैसे अपने हैं जो
अपनों का सुकून छीन लेते हैं

-


18 JAN 2022 AT 17:55

तुम्हें पाने की ख्वाईश ने
मुझे बेहिसाब सब्र से नवाज़ा है...
तभी आज तुमसे मेरी नाराज़गी
बस पांच रोज़ का तमाशा है...

-


17 JAN 2022 AT 16:31

ये कैसी इंतहा है
तुझसे दूरी भी है
और तुझे देखने की ख्वाईश भी

-


14 JAN 2022 AT 20:40

ये कैसी लड़ाई है हमारी जो
तेरी खातिर अकेले ही लड़े जा रहे हैं हम
तु ही साथ खड़ा नहीं है हमारे और
तेरा ही हाथ थामने को बढ़े जा रहे हैं हम

-


10 JAN 2022 AT 7:20

बड़ा आसान है दूसरों में खामियां ढूंढना
मुश्किल तो है ख़ुद की गलतियां पहचानना
मगर बेहद मुश्किल है उन गलतियों को सुधारना।

-


26 DEC 2021 AT 22:30

जो ख़्वाबों में तुमने जगह बना ली है
ख्यालों में कोई और आए कैसे
ए-यार इश्क़ कितना है तुमसे
तुम्हें बताए कैसे

-


22 NOV 2021 AT 17:03

अनजान शहर, अनजान लोगों को अपना मानना
गलत होता है गैरों में अपनों को तलाशना

-


Fetching Sush ✍️ Quotes