जो उदास हो कोई,
तो अपने सारे गम भूल उसे हसाना पड़ता है,
कोई भी रिश्ता ख़ूबसूरत नहीं होता,
उसे ख़ूबसूरत बनाना पड़ता है।।-
जो उदास हो कोई, तो अपने सारे गम भूल उसे हसाना पड़ता है
कोई भी रिश्ता ख़ूबसूरत नहीं होता,उसे ख़ूबसूरत बनाना पड़ता है।।
वायदे तो करते हैं कई, पर किये वादों को निभाना पड़ता है,
कोई भी रिश्ता ख़ूबसूरत नहीं होता,उसे ख़ूबसूरत बनाना पड़ता है।।
कई बार रिश्तों के ख़ातिर, गुस्से का घूंट पी जाना पड़ता है,
कोई भी रिश्ता ख़ूबसूरत नहीं होता,उसे ख़ूबसूरत बनाना पड़ता है।।
कौन किससे है बड़ा, किसको किसकी लाज,
कई बार इन बातों को भूल झुक जाना पड़ता है
कोई भी रिश्ता ख़ूबसूरत नहीं होता,उसे ख़ूबसूरत बनाना पड़ता है।।
गुस्से की आग में पगलाये इस दिल को,
प्यार की थपकी से सुलाना पड़ता है
कोई भी रिश्ता ख़ूबसूरत नहीं होता,उसे ख़ूबसूरत बनाना पड़ता है।।
उसके लाख ना बताने पर भी,उसके मन में चल रही उलझनों को समझ जाना पड़ता है,
कोई भी रिश्ता ख़ूबसूरत नहीं होता,उसे ख़ूबसूरत बनाना पड़ता है।।-
बीते कुछ दिनों में इस वक़्त ने कुछ ऐसी सख़्ती दिखाई है,
कि जब भी कुछ याद करने की कोशिश की हो,
ऐ माँ सिर्फ तेरी ही याद आयी है।।-
आज सुबह जब ब्रह्ममुहूर्त में वायुसेना ने दम्भ भरे
थर थर करके आतंकी मृत्युलोक की भेंट चढ़े
तू ही इस देश का गौरव, तू ही इस देश की शान है
ये सेना हर एक भारतवासी का अभिमान है-
उन चालीस माँ के घावों पर
ये आक्रमण मलहम सरीखा है,
आती होगी तुझे गिनती दहाई तक
हमने सैकड़ो में गिनना सीखा है।।-
शाम को चुल्हा ना जल पाने की मायूसी से
लोगों को होश आया कि-
कल शहर में तूफ़ान आया था,
वर्ना अभी तक चर्चे तेरी मुस्कुराहट के थे।।-
While others were busy discussing their favorite superheroes from DC and Marvel.
I was busy thinking about my father.-
सोचा तेरा चेहरा देखते रहने का गुनाह थोड़ी देर और कर लूँ ...
पर तेरे सजदे में ये निग़ाहें खुद ब खुद जमींदोज़ हो गयी ।।-