Suryansh Garg   (सूर्यांश गर्ग)
132 Followers · 152 Following

A man of words, a heart of diamond - strong and expensive
Joined 4 April 2018


A man of words, a heart of diamond - strong and expensive
Joined 4 April 2018
28 OCT 2021 AT 23:26

मेरी छोटी सी जिंदगी की बस इतनी सी कहानी है,
एक तो उनकी आँखें, दूजी चाय की दीवानी है❤️

-


28 OCT 2021 AT 18:04

कुछ लोगों से ऐसा नाता है मेरा,
की अब इनके बिना जिया नहीं जाता,
और सोचता तो हूँ कि रह लूँगा इनके जाने के बाद भी,
पर कमबख्तों के बिना अब मुझपर रहा नहीं जाता ।।

-


25 OCT 2021 AT 21:13

सुना था हुस्न-ऐ-मलिका हो तुम,
पर अदाओं का कहर तो आज देखा है
और देखीं है मुख़्तलिफ़ हँसीनाएँ हमने,
पर जादू ज़हर का तो आज देखा है
🙈❤️

-


24 OCT 2021 AT 22:52

कभी रकीब को भूलकर हमें भी याद कर लिया करो,
ज्यादा नहीं, पर कभी-कभी हमसे भी बात कर लिया करो ।।

-


23 OCT 2021 AT 1:16

की कुछ इस तरह तेरी यादों को याद करते हैं,
हम हर रोज़ घण्टो नींद बर्बाद करते हैं,
और थाम कर हाथ तेरा ज़िन्दगी बिताना चाहते हैं हम,
यही खुदा से सुबह-शाम फरियाद करते हैं ।।🙈❤️

-


21 OCT 2021 AT 0:34

शाम हुई है, रात हो जाने दो,
जो अधूरी रह गईं, वो बात हो जाने दो,
और इश्क़ एक बार फिर बेपनाह करना है तुमसे,
रोको न अब आसुओं की बरसात हो जाने दो l

-


15 OCT 2021 AT 12:23

ना बादल आए, न बरसात दोबारा हुई
न उधारी वापस आई, न उनसे मुलाकात दोबारा हुई🤣

-


13 OCT 2021 AT 0:36

अपने होने पे इतना गुरूर न कर, ऐ कामयाबी,
भूखा हूँ, एक दिन तुझे खाऊँगा ज़रूर,
और दो कदम पीछे गिरा ज़रूर था मैं,
पर ध्यान रखना, लौट के आऊँगा ज़रूर ।।

-


8 OCT 2021 AT 0:00

नींद आने के हज़ार नुस्खे,
न आने को बस इश्क़ काफी है,
और तुझे पाने में बरसों लगे थे हमें,
पर तुझे भुलाने को बस एक जाम काफी है ।।

-


6 OCT 2021 AT 0:44

तुमसे जुड़ी हर बात को याद बना रखा है हमने,
क्योंकि जब सोचूँ तो चेहरे पे मुस्कान आ जाती है ।

-


Fetching Suryansh Garg Quotes