मेरी छोटी सी जिंदगी की बस इतनी सी कहानी है,
एक तो उनकी आँखें, दूजी चाय की दीवानी है❤️-
कुछ लोगों से ऐसा नाता है मेरा,
की अब इनके बिना जिया नहीं जाता,
और सोचता तो हूँ कि रह लूँगा इनके जाने के बाद भी,
पर कमबख्तों के बिना अब मुझपर रहा नहीं जाता ।।-
सुना था हुस्न-ऐ-मलिका हो तुम,
पर अदाओं का कहर तो आज देखा है
और देखीं है मुख़्तलिफ़ हँसीनाएँ हमने,
पर जादू ज़हर का तो आज देखा है
🙈❤️-
कभी रकीब को भूलकर हमें भी याद कर लिया करो,
ज्यादा नहीं, पर कभी-कभी हमसे भी बात कर लिया करो ।।-
की कुछ इस तरह तेरी यादों को याद करते हैं,
हम हर रोज़ घण्टो नींद बर्बाद करते हैं,
और थाम कर हाथ तेरा ज़िन्दगी बिताना चाहते हैं हम,
यही खुदा से सुबह-शाम फरियाद करते हैं ।।🙈❤️-
शाम हुई है, रात हो जाने दो,
जो अधूरी रह गईं, वो बात हो जाने दो,
और इश्क़ एक बार फिर बेपनाह करना है तुमसे,
रोको न अब आसुओं की बरसात हो जाने दो l-
ना बादल आए, न बरसात दोबारा हुई
न उधारी वापस आई, न उनसे मुलाकात दोबारा हुई🤣-
अपने होने पे इतना गुरूर न कर, ऐ कामयाबी,
भूखा हूँ, एक दिन तुझे खाऊँगा ज़रूर,
और दो कदम पीछे गिरा ज़रूर था मैं,
पर ध्यान रखना, लौट के आऊँगा ज़रूर ।।-
नींद आने के हज़ार नुस्खे,
न आने को बस इश्क़ काफी है,
और तुझे पाने में बरसों लगे थे हमें,
पर तुझे भुलाने को बस एक जाम काफी है ।।-
तुमसे जुड़ी हर बात को याद बना रखा है हमने,
क्योंकि जब सोचूँ तो चेहरे पे मुस्कान आ जाती है ।-