I love you because
With you I can change my destiny...-
सुनो,
प्यार कभी अधूरा नही होता...
बस हमेशा साथ रहने का सपना पूरा नही होता...-
मम्मी मेरी मम्मी कितनी अच्छी कितनी प्यारी
हमसे करती दोस्तो जैसी बातें ऐसी मम्मी हमारी
सुबह उठके हमे जगाती सोते तक वो प्यार जताती
उनकी ममता सबसे न्यारी ऐसी प्यारी मम्मी हमारी
इतना प्यार वो करती हमसे दुख कभी न आने देती
ऊपरवाले की मूरत है सबसे best मम्मी हमारी-
तन्हा नही हूँ मैं फिर भी
न जाने क्यों ये तन्हाई है
भीड़ में होकर भी आज
अकेलेपन में मेरी परछाई है
हूँ मैं यहाँ और वो कही और
अब तो बस उससे मिलने की कसम खाई है
दूर होकर भी पास हो
दूर होकर भी खास हो
फिर कैसी ये अजब सी कशमकश है
हर पल बस उनके खयाल में लेते अंगड़ाई है-
वो मोहब्बत! हमसे बेशुमार करते है
हम भी मोहब्बत उनसे बेहिसाब करते है
अंदाजा तो इस बात से लगाइये जनाब,
हम उनके दिल मे रहते है
वो हमारे दिल मे रहते है
दोनों में मोहब्बत इतनी है
कि किराया भी नही लेते है-
जिंदगी में आये हो तो कांड जरूर करो लेकिन कांड इतने सुंदर हो कि तुम्हारे जाने के बाद भी लोग तुम्हारे सुंदर कांड पढ़े और तुम्हे याद करे.....
Inspired by : हनुमान जी
#सुंदरकांड-
मैं शांत समंदर जैसा
वो नदी है इठलाती बलखाती।।
मैं शनै शनै हूँ चलता
वो चंचल मृग की भाँति।।
-