Suryakant Dewangan   (शरद्)
14 Followers · 2 Following

खुदा ने तराशा है मुझे 'सादगी-ए-चमक' के साथ किसी 'बे-कदर-जौहरी' का तलबगार नहीं हूँ मैं ।
Joined 7 September 2018


खुदा ने तराशा है मुझे 'सादगी-ए-चमक' के साथ किसी 'बे-कदर-जौहरी' का तलबगार नहीं हूँ मैं ।
Joined 7 September 2018
1 OCT 2024 AT 17:04

सभी इंसानों की बुद्धिमत्ता आख़िर में आकर दो शब्दों में सिमट जाती है

इंतज़ार और उम्मीद

-


20 AUG 2024 AT 21:30

वो खूबसूरत तो बहुत है साहेब,
पर मैं शायर उसके सांवले रंग को देख कर बना था।

-


5 AUG 2024 AT 18:04

आपका स्वभाव, व्यवहार, समर्पण और विनम्रता तय करता है कि संसार में आपके साथ जंग कौन लड़ेगा
आप स्वयं या आपकी तरफ़ से संपूर्ण सृष्टि

-


30 JUL 2024 AT 19:19

मैं ज़िंदगी भर सफ़र में रहूँगा
तुम जंक्शन सी मिलती रहना

-


29 JUL 2024 AT 22:40

दुनिया की इस भीड़ में,
एक उसका चेहरा बहुत पसंद है
❤️

-


25 JUL 2024 AT 22:54

सबके पास अपना अपना सत्य है
अपने अपने तर्कों के साथ

-


15 JUL 2024 AT 23:11

जो क़िस्मत में नहीं होते
वो Gallery में सदियों के लिए रह जाते हैं

-


27 JUN 2024 AT 23:47

Life में कौन आता है ये important नहीं ,
आख़िर तक कौन रहता है ये important है ..

-


10 MAY 2024 AT 21:07

प्रकृति का काम तो सिर्फ़ लोगों को मिलाना है,
रिश्तों की उम्र क्या होगी ये तो आपके व्यवहार पर निर्भर करता है..

-


18 APR 2024 AT 2:28

जीवन किसी से बंधा नहीं होता,
बंधी होती हैं तो सिर्फ़ भावनाएं

-


Fetching Suryakant Dewangan Quotes