सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन सफलता एक दिन जरूर मिलती है ।।
-
(लिखूं तो क्या लिखूं !)
मन कह रहा है कुछ लिखूं ।
लिखूं तो क्या लिखूं ?
जीवन की हारी हुई कहानियां लिखूं ?
या लिखूं वह जर्जर निशा की बात !
या लिख दूँ वह समर जो लड़ते लड़ते
उर ने कर ली है रक्त स्नान ।
कलम,स्याही सब थके हुए ।
आगे बढ़ते नहीं सब रुके हुए ।
उंगलियां होती थर थर ,
धमनियां खींच प्रति क्षण पर ।
अतीत की अश्रु से लीखूं की
लिखूं वर्तमान की लहू से ?
की कैसे बीती है ये समय चक्र ,
घिरते हुए अंधकार से ।
...........-
किसी चीज को बनाना इतना आसान नहीं है ,लेकिन तोड़ना बहूत आसान है ।।इसीलिए हमें बनाने में विश्वास करना चाहिए ना कि तोड़ने में ।।वह चाहे किसका खिलौना हो या किसीका जिंदगी ।।
-
सत्ता का खेल तो चलेगा ,
सरकारें आयेंगी जायेंगी ,
पार्टियाँ बनेगी बिगड़ेगी ,
मगर यह देश रहना चाहिए ,
इस देश का लोकतंत्र अमर रहना चाहिये ।।-
ଫୁଟିଲା ଫୁଲ କି ଫୁଟେ ଆଉଥରେ ଫୁଟେ ସିନା ଫୁଲ କଢି ,
ଫୁଟିଲା ଫୁଲ ର ବାସ ଯେବେ ତୁଟେ ବାସେ ସେବେ ଫୁଲ କଢି ।।-
ଫୁଟିଲା ଫୁଲ କି ଫୁଟେ ଆଉଥରେ ଫୁଟେ ସିନା ଫୁଲ କଢି ,
ଫୁଟିଲା ଫୁଲ ର ବାସ ଯେବେ ତୁଟେ ବାସେ ସେବେ ଫୁଲ କଢି ।।-
मेरी जिंदेगी एक किताब की तरह है ,
जिस किसने उसे रखा वह कभी खोला ही नहीं ,
जिस किसने उसे खोला वह कभी पढ़ा ही नही ,
जिस किसने उसे पढ़ा वह कभी समझा ही नही ,
जिस किसने उसे समझा वह कभी मिला ही नहीं ।।-
क्यों डरे जिंदेगी में क्या होगा ,
कुछ ना होगा तो तजुर्बा होगा ।।-
My dear Friends, Family members and My Team members,
Holi is an appropriate time to live the beautiful moments of life together. happy holi 2023. May god gift you all the colors of life colors of joy colors of happiness colors of friendship colors of love and all other colors you want to paint your life in. Happy holi.-
कभी कभी लगता है छोटी छोटी खुशियों से हम अपना कुछ बड़ा पाने की आशा खो देते हैं ।।
-