शादी तो निभाने के लिए होती हैं
खुशी गम तो दोस्त पूछते हैं....!!!-
तुम इश्क करो और दर्द ना हो...
मतलब दिसंबर की रात हो और सर्द ना हो...!!-
जिंदगी उस दौर से गुजर रही है,
जहां दिल दुखता है लेकिन चेहरा हंसता है...!!-
कभी कभी अकेला लड़ना पड़ता है
कुछ वक्त के लिए कुछ लोग
साथ निभाते हैं...
जैसे जैसे आयु बढ़ती है
वैसे समझ में आता है कि
आत्मविश्वास सब कुछ है...
उसे बस कभी डगमगाने मत देना
क्यूंकि आत्मविश्वास ही जिंदगी में
आगे बढ़ाता है आखिर मंजिल तक साथ देता है...!-
हंसते रहा करो...उदास रहने से
कौनसी ज़िंदगी की परेशानियां
सही हो जायेगी....!!!-
जब वक्त करवट लेता है,ना...
तो बाजियां नहीं जिंदगियां पलट जाती है !!-
जिसे पा नहीं सकते जरूरी नहीं कि
उसे प्यार करना भी छोड़ दिया जाए..!!-
कभी नहीं टूटते वो रिश्ते...
जहां दो लोग,
जरुरत से नहीं, बल्कि
दिल से जुड़े होते हैं....!!-
उन्हें भी होली की शुभकामनाएं,
जो गिरगिट से भी ज्यादा रंग बदलते है..🎨-