Responsibility boardes the life.
-
Life is all about shayari
Shayari is all about love.
आसान पर उलझाए बेशुमार
खेल है सब ऊपर वाले का
फसाये हम पाप पुण्य के पैमाने पर।
-
और काले मेरे दिन।
ज़िक्र सिर्फ तेरा ही करू
पर संग चाहु ना एक भी राते।
-
हर ओर रौशनी
पर हमारे आसियाने तक न आहट है।
कब तक उम्मीद में यु ही राते गुजारे
तुम्हारे सिवा
जीवन में कोई न देता दस्तक है।-
भुखमरी क्या होती है।
सब गवा कर बैठे है
पर गुलामी आज भी ज़मीर को नहीं भाती।-
रहनुमा तुम और दीवाने हम।
अब यह इंतज़ार कैसा है
साथ होने के लिए
और कितने इम्तेहान देना है।-
जिम्मेदारियों से लदे है कंधे ।
अरमानों का क्या जाहां बसाऊं
या पूरी करू अपनो की उम्मीदें ?-