Surya Gupta   (@Sry)
547 Followers · 9 Following

17 DEC 2024 AT 12:57

अगर हवा चले और पता भी न चले
तो वो हवा ही किस काम की..✍️

-


26 AUG 2024 AT 17:50

मिले थे कभी हम तो साथ साथ थे
चेहरे पर मुस्कान थी जेबों में हाथ थे
साथ घूमे साथ खाया जो मिला उसमे ही शुकून पाया
अब वक्त बदल गया हैं
हर दोस्त जिम्मेदारियों के बोझ से दब गया हैं..♥️

-


3 OCT 2023 AT 10:38

ये दोस्ती भी बड़ी अजीब चीज़ हैं
जहां बात दिल की होती हैं
वहां शुरुवात दोस्ती से होती हैं
कभी हम किसी के दोस्त बन जाते हैं
तो कभी कोई हमे अपना दोस्त बना लेता हैं
ये दोस्ती हैं जनाब इसकी कद्र किया करो
ये हर सफर में अपना हमसफर बना लेती हैं..♥️
@Sry

-


18 MAY 2023 AT 21:48

ज्ञान लेने से कुछ नहीं होगा
जब तक एक्शन नहीं लोगे
जिंदगी बदलनी वाली नहीं हैं..

-


4 JAN 2023 AT 23:28

तुमसे इतनी मोहब्बत करते हैं
की कही तू मुझसे दूर न चली जाए
इसलिए अपनी मोहब्बत का
इज़हार करने से भी डरते हैं.....❤️

-


22 NOV 2022 AT 12:08

बैठा मायूस हूं इसकी वजह कुछ और हैं
मेरी शादी किसी और से हो रही हैं
लेकिन मेरा दिल कही ओर हैं

-


22 NOV 2022 AT 12:02

किसने कहां की मैं उससे प्यार नहीं करता
किसने कहा मैं उसका दीदार नहीं करता
कहते सब हैं वो गई उसे जानें दे
अब किसी और का इंतेजार कर
लेकिन सच तो ये हैं
की उसके जाने के बाद
मैं किसी और का
उसकी तरह इंतेजार नहीं करता

-


21 SEP 2022 AT 22:04

हंसाने आया था तू दुनियां वालों को
अपने अनोखे अंदाज से
हंसाया बहुत
जब नींद आई तुझे गहरी
एक समय के बाद
तू खुद तो सो गया हमेशा के लिए
लेकिन तेरी यादों ने हमको रुलाया बहुत..✍️

-


18 SEP 2022 AT 19:54

होगा वही जो होना हैं
तो फिर किस बात का रोना हैं..

-


12 AUG 2022 AT 13:45

क्या लेकर आया था, क्या लेकर जाना हैं
चार दिन की जिंदगी हैं, दो पल का नही ठिकाना हैं।

-


Fetching Surya Gupta Quotes