SURESH SINGH KATOCH   (ŠŮŘÊŞH सिंह کٹوچ🇮🇳✍🇮)
35 Followers · 22 Following

22 MAY 2022 AT 17:22

जितना मज़ा घिरकर उठने में और कठिन मंज़िल पाने में है, उतना मज़ा बिना घिरे आसान राह चलने में कहां।

-


23 OCT 2021 AT 22:16

Paid Content

-


4 JUL 2021 AT 10:40

Paid Content

-


28 MAY 2021 AT 7:22

Paid Content

-


22 NOV 2020 AT 3:45

*** *** ***
Long way from here,
While carrying my bier
U'll see fear in your eyes
And break into teary cries.

Long way from here
When I won't be there in the lawn
Every bit of me will be a story bygone
And U'll rue & rive alone.

Long way from here
U'll reminiscence every moment spent
And lament our togetherness.

Long way from here
U'll search for my existence in the atmosphere
Alas! There won't be anything left but despair.

Long way from here
U'll be an entity marginalised & stigmatised
For all the wrongs you practised.

©️®️Âãķâşh✍(P.41/2020)

-


19 NOV 2020 AT 0:18

तेरी यादों के सहारे,
जीना चाहता था मैं।

तुझे खोकर भी,
तेरा होना चाहता था मैं।

तूने तोड़ दिए थे सब रिश्ते,
फिर भी तेरा नाम लेता था मैं।

तेरी हर खत्ता पर तुझे माफ किया,
यूँ समझता तो था तेरी बेवफ़ाई को मैं।

देते थे लोग ताने जब तेरे नाम के,
कह देता था मुस्कराहकर मजबूरी है उसकी, सच कहता हूँ मैं।

दिन तो गुज़र जाते थे,
रात में बेसहारा हो जाता था मैं।

बहुत हुआ ये नाटक अब,
बस अब तेरी यादों से दूर निकल जाता हूं मैं।

तेरी झूठी यादों की पनाहों में नहीं है जीना,
कि अब आकाश सा स्थिर सहारा चाहता हूँ मैं।

©️Âãķâşh✍(P.40/2020)

-


27 SEP 2020 AT 23:52

With the consent of the hon'ble President of India 2 J&K Official Languages Act-2020, Hindi, Dogri n Kashmiri are now the official languages of the JKUT alongside English n Urdu. With this the ceremonial ~HEGEMONY/MONOPOLY~ of Urdu has been done away with n rightly so!
Dual Citizenship, ~dual Flag , ~dual Constitution having already been done away with in Aug_2019, we are moving towards Holistic n Equitable Development ...
Each n every symbol of Separatism,Extremism has 2 go‼
# *_सबका_साथ #सबका_विश्वास #सबका_विकास
#जयहिन्द 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
#SSK_Speaks📢🔊📢

-


14 SEP 2020 AT 21:07

वक़्त सबका आता है; कल उसका था, आज तेरा है और कल मेरा भी आऐगा।

-


14 AUG 2020 AT 8:01

"Sometimes being blunt is the only option left n we must not shy away from grabbing the opportunity with open hands"

#SSK_Writes✍✍✍

-


3 AUG 2020 AT 15:15

दो धागों की डोर से
बांधा है उसने भाई की कलाई को।

उतार कर भाई की आरती,
उसने बनाया है भाई को एक अनोखा सार्थी।

और रक्षा का पाया है उसने वचन,
यही है तो है रक्षा का पवित्र बंधन।

बहन-भाई का एक-दूजे के लिए उमड़ा प्यार है,
यही तो अनोखा रक्षाबंधन का त्यौहार है।

आता ये वर्ष में एक बार है,
पर लाता ये साथ अपने खुशियाँ बेशुमार है।

लड़ते तो भाई-बहन बहुत हैं,
पर इस रिश्ते में हमने देखा न कभी कोई खोट है।

ये बंधन टूटे न कभी,
भाई-बहन का साथ छूटे न कभी।

ये दुनिया बदलती है, बदले सही,
कोई भाई-बहन एक-दूजे से रूठे न कभी, दुआ है यही।

इस रिश्ते में कोई कड़वाहट आने न पाए,
बदनीयती की आहटों को ये रिश्ता दूर भगा ले जाए।

किसी बहन की आबरू से कोई दरिंदा खेल पाए न कभी,
बस शर्त इतनी सी है, हर भाई रक्षा का बंधन दिल से निभाए तो सही।

दिल की गहराइयों से दूआ करता हूँ,
रक्षाबंधन पर मैं इस पवित्र रिश्ते का अभिनंदन करता हूँ।

~©️Âãķâşh✍(P.39/2020)

-


Fetching SURESH SINGH KATOCH Quotes