जख्म से ज्यादा गहरे होते है ये शब्द जब कोई अपना कहता है दिमाग मत खा, Get lost .
-
लक्ष्य पर ध्यान दे!
जोश और जनून को बनाये रखे, हौसले तोड़ने वालो की कमी नही है, जब भी मैं अपनी मंजिल की ओर देखता हूं तो हौसले की ज्वालामुखी फूट जाती है।-
न जाने कौनसा, दर्द दफन है मेरे सीने में हर किसी के दर्द को देखकर ये आँखें न जानें क्यों नम हो जाती है ।
-
आपकी पढ़ाई का कोई महत्व ही नही रहता
जब दूसरे दिन कोई अनपढ़ आदमी
आपका फेका हुआ कचरा उठता है।-
Happy Teacher's Day
हमें ज़िन्दगी जीने की रहा दिखाकर, हमे आगे बढ़ाकर, अच्छे नागरिक बनाने के संकल्प को देकर, शिष्य के सिर पर आशीष रखने वाले, शिक्षक को शत शत नमन°°°°°°°शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं°°°°°°°°°°°-
मैं जिंदा हूँ, इस बेरोजगारी के दौर मे, मैं जिंदा हूँ, इस गिरती अर्थव्यवस्था के दौर में, पर शायद वो सब मर गये जिन्हें दिया था मेरा ये देश सम्भालने !
-
लाखों मुश्किले आएंगी, जीवन के मंझधार में, कभी नाव डगमगाएँगी, कभी डूबो भी देंगी, फिर भी मैं ख़ुदाई ख़िदमतगार की मदद से हर मुश्किल पार कर लूँगा।
-
अक्सर टूट जाते है वे रिश्ते, जो कभी टूटने के लिए बने ही नही थे, गलत फेमियो के झूठे जंजाल में ये रिश्ते भी रूठ जाते है।
-