एक हौसला ही तो है जो,
ज़िंदगी को आगे बढ़ाता है।
फिर चाहे जो भी राह हो,
वो मंजिल तक पहुँचाता है।-
ख़्वाब आँखों से उतर कर जीने नहीं देता
हकीक़त में वो पाए बिना रहने नहीं देता।
ख़्वाब जो जागती आँखों से देखी जाए,
वही उस राह में चले बिना रहने नहीं देता।
जो ज़िंदगी को एक ज़िद एक मक़सद दे,
वही ज़िद पूरा किये बिना रहने नहीं देता।-
जो ग़म आपके पास है,
वो ग़म दूसरे के पास भी हो सकता है।
इस कारण दूसरों को बताने से,
वो सिर्फ़ आपको सहानुभूति ही दे सकता है।
इसलिए जो भी ग़म है,
उसे मिटाने का रास्ता मुस्काना ही हो सकता है।-
देखो हंस कर वो अपने आँसू छुपा गया,
इस तरह वो सबको जीने की राह बता गया।
ग़म तो कई आते हैं ज़िंदगी के मकां में,
उसने ग़म को पी मुस्कुराने की कला सिखा गया।-
निशाँ तेरे वज़ूद के बिखरी है,
घर की दर दीवारों पर।
जहाँ सुबह शाम रात होती है,
तेरे तसव्वुर के पैमानों पर।
तेरे पाँवों के निशाँ को, सज़दा
कर जी लेता हूँ कुछ पल।
यही वो पल है जो, सुकून
देता है ज़िंदगी के मायनों पर।
-
तेरी मोहब्बत को सर-
आँखों में बिठा रखा है हमने।
दुनिया को छोड़ तुझे,
सिर का ताज बना रखा है हमने।-
जो ज़िंदगी को,
दिशा दे जाती।
जो माथे को चूम,
बलैय्या दे जाती,
जो अपने आँचल में,
दुःख को छुपा जाती,
फिर उस पल को जीऊँ,
अब आँखें दगा कर जाती।-
अब कारवाँ आगे बढ़ गया तो उसे बढ़ने दीजिये,
मंजिल पर पहुँचने की नई कहानी गढ़ने दीजिये।-
सरफ़रोश हैं हम सरफ़रोशी की तमन्ना दिल में है,
ए वतन तेरे लिए जाँ देने की तमन्ना हर दिल में है।-
फ़ितरत की बात करें तो वो कभी छूटता नहीं,
ये वो देश है जिससे आतंकवाद कभी छूटता नहीं।
क़ायरता पूर्ण जो उसने हरकत की है अब तक,
दुनिया की निगाहों में वो कहीं कभी छुपता नहीं।
कहने सुनने को तो नाम इसका पाकिस्तान है,
देख लो मगर इसके नापाक इरादा कभी छूटता नहीं।-