Surendra Sahu  
27 Followers · 9 Following

समन्दर की तरह है हमारी पहचान ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान
Joined 27 April 2020


समन्दर की तरह है हमारी पहचान ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान
Joined 27 April 2020
1 AUG 2020 AT 23:24

जिंदगी का दरवाजा एक तरफ से लॉक है!
लॉक को खोलो तो शोर ही शोर है!!
दरवाजे का लॉक भी कुछ इस तरह से लॉक हैं!
चाबी नहीं है खोलने को मृत्यु हुई अनलॉक है!!
जिंदगी का दरवाजा इस तरह बनाया गया!
हम ढूंढते रह गए चाबी और उसको मेरी,
कब्र से सजाया गया

-


26 JUN 2020 AT 14:57

मैं जीने का हुनर खोने लगा हूँ
जमीनों में हवस बोने लगा हूँ
इन अखबारों से डर लगने लगा है
तो अब मैं देर तक सोने लगा हूँ
हँसी आती थी पहले आसुंओ पर
मगर अब बेसबब रोने लगा हूँ
मेरी खुद्दारियाँ थकने लगी है
मैं तोहफे पाके खुश होने लगा हूँ

-


23 JUN 2020 AT 21:54

तुम मुझे छोड़ के मत जाओ मेरे पास रहो,
जिंदगी गुजरे ना जिससे अब ऐसी बात ना कहो,

थोड़ी से पैसो के लिए अपना इंमान मत छोड़ो,
जिसको चाहा है दिल से वो प्यार मत छोड़ो,
जाके परदेस में प्यार को तरस जाओगे,
ऐसी बेइंतहा प्यार को तरस जाओगे,
फूल परदेस में चाहत का नहीं खिलता है,
ईद के दिन भी गले कोई नहीं मिलता है,
तुम मुझे छोड़ के मत जाओ मेरे पास रहो.
मेरे दिल मे आ जाओ.

-


17 JUN 2020 AT 22:39

मैं उसे चाहता हूं कुछ इस तरह, की हर पल
खुदा से मांगता हूं उसे दुआओं की तरह!
मगर मुझे वो मिल जाता है कुछ इस तरह
जेसे घावों पर कोई लगा रहा हो नमक की तरह

-


17 JUN 2020 AT 8:23

मोबाइल, एयरफोन, चार्जर और दिल
किसी को नहीं देना चाहिए लोग
बर्बाद कर देते हैं

-


13 JUN 2020 AT 22:04

रोओगे नहीं तो क्या करोगे..
दिल लिए घूमते हो..
बेबफ़ाओ के शहर मे...

-


13 JUN 2020 AT 19:53

कभी हमसे भी दो पल इश्क़ की बात कर लिया करो.....
क्या पता आज "हम" तरस रहे हैं
कल "तुम"बात करने के ढुढते फिरो.......
हमसे बात करो और जानो हमारी इच्छा क्या है
हर बात इशारों से बताए, तो मज़ा क्या है
इतनी मोहब्बत करते थे हम तुमसे ,कि खंजर को चूमा था कत्ल से पहले
इश्क़ में धोखा, मौत, खोफ़ऩाक अनुभव जरूरी है
क्योंकि यही हमे बताते है कि हमारे लिए सही क्या है।

-


10 JUN 2020 AT 22:11

तुम सही थे
अपनी जगह पर हम सही थे,
सोच सोच का फर्क था,
तुम किसी और की जिंदगी मे प्रवेश कर गए!
हम अपनी ही ज़िंदगी से बाहर हो गए!

-


10 JUN 2020 AT 21:01

ले चलो हमे, ये शरीर किराए का घर है!
जिस दिन खाली करना पड़ा,


ये ना बोलना की छोड़ कर चले गए तुम!

-


10 JUN 2020 AT 14:40

हैसियत की बात मत कर तू
तेरी दौलत से बड़ा मेरा दिल है

-


Fetching Surendra Sahu Quotes