Surendra Rai  
31 Followers · 14 Following

Joined 20 January 2020


Joined 20 January 2020
13 HOURS AGO

बोलने से पहले शब्द मनुष्य के वश
में होते है,परन्तु,बोलने के बाद मनुष्य
शब्दों के वश में हो जाता है.......अगर
गलत को गलत कहने की क्षमता हममें
नहीं है तो हमारी सारी प्रतिभा व्यर्थ
है.....S k Rai.

-


13 HOURS AGO

दुनिया की सबसे बेह्तरीन और
अच्छी किताब हम ख़ुद होते हैं.
हम स्वयं को समझ लिए तो सभी
समस्याओ का समाधान निकल
आएगा....S k Rai.

-


19 HOURS AGO

असीम शून्यता जो हम सभी के
जीवन का आधार है..वही शिव हैं,
वही सत्य हैं, वही सुन्दर हैं...🙏✍️
सभी मित्रों और शुभचिंतकों को
शिव सदा कल्याण करें..S k Rai.

-


28 APR AT 9:03

🤨एक मंगलसूत्र की कीमत तुम क्या
जानो नरेन्द्र बाबू....रामचंद्र कह गए
सिया से ऐसा कलयुग आएगा,पत्नी
को छोडकर 🎅 भागने वाला,मंगलसूत्र मंगलसूत्र चिल्लाऐगा.....
#Election2024
#NoVoteToBJP
#10_साल_अन्याय_काल

-


28 APR AT 5:45

माना कि तुम शतरंज के खिलाड़ी
हो और मैं हालात के बादशाह....
तुम्हें हारने की आदत नहीं और हमे
जीतने का नशा ....S k Rai.

-


27 APR AT 16:05

यदि आप स्वयं प्रसन्न हैं तो,आपकी जिंदगी उत्तम है.यदि आप की वजह से लोग प्रसन्न
हैं तो ज़िन्दगी सर्वोत्तम है.प्रेम को तो बचा
रखा है नदियों ने,पर्वतों ने,पेड़-पौधे और झाड़ियों ने..मनुष्य ने तो केवल और केवल
प्रेम करने का स्वांग ही रचा है....S K RAI.
है प्रेम जगत का सार....

-


27 APR AT 9:05

दोस्तों!!! अगर मतदान के दिन
आपकी उंगली पर स्याही का निशान
ना हो,तो अगले पांच साल तक, आपको
किसी के ऊपर उंगली उठाने का कोई
अधिकार नही होगा..अपने मत का प्रयोग
करें... वोट जरूर करें....S k Rai.

-


27 APR AT 8:33

मुस्कुराहट देख कर धोखा मत खाना दोस्तों! आज के समय में ख़ुद को खुश रखना ही
दुनिया का सबसे बड़ा संघर्ष बन गया है...

-


27 APR AT 8:23

आज का विचार
लकड़ी के कीड़े पूरी कुर्सी को
खा जाता है और कुर्सी के कीड़े
पूरे देश को....S k Rai.
#चंदा_दो_धंधा_लो

-


27 APR AT 8:16

आज का विचार
कुर्सी के कीड़े पूरी कुर्सी
खा जाते हैं और कुर्सी के
कीड़े पूरे देश को ही खा
जाते हैं... S k Rai.
#चंदा_दो_धंधा_लो

-


Fetching Surendra Rai Quotes