जिस दिन हमारे लिखे शब्द समझ जाओ!
उस दिन आना तुम,
'हम' तुमको 'हम' समझाएंगे !!-
Storywritersurendra
9887101584
Instagram id - the_surendra_choudhary_96
जिस दिन हमारे लिखे शब्द समझ जाओ!
उस दिन आना तुम,
'हम' तुमको 'हम' समझाएंगे !!-
मौन मे भी छुपी होती है, प्रेम की गहराईयाँ.
समंदर गिन नही पाता
लहरों की मचलती हुई अंगडयाँ !!-
बेहद करीब - बेइंतहा संजीदा हो तुम,
बिल्कुल 'चाँद' की तरह या फिर
'चाँद' ही हो तुम !!-
स्वप्नेन आकांक्षाः न सिद्ध्यन्ते, आकांक्षां पूर्ण कर्तुं परिश्रमं कर्तव्यं भवति ।
-
कोशिश करके हार जाने में भी सुख है,
जिंदगी भर ये अफसोस नहीं रहता कि
कोशिश ही नहीं की।-