परेशानी कितनी भी बड़ी हो, पर समाधान परेशानी से नहीं होगा, बल्कि सही सोच, धैर्य और प्रयास से मिलेगा।
-
हम जीवन में जो कुछ भी हासिल करते हैं, उसका फल हमें खुद ही मिलता है, लेकिन हम उसे कैसे हासिल करते हैं, इसका असर आने वाली पीढ़ियों पर पड़ता है।-
सिर्फ समस्याएं न गिनाएं, उनके समाधान भी बताएं;
केवल समाधान ही न बताएं, समाधान के लिए प्रेरित भी करें;
केवल प्रेरित ही न करे, बल्की खुद करके दिखांए।-
हो सकता है,आप सही है; पर आपका सही मेरे लिए भी सही हो, ऐसा जरूरी नहीं है।
-
मंदिर पुजारी की पूजा से नहीं, भक्तों की आस्था से चलता है; जिस दिन आस्था समाप्त हो जायेगी पूजा और पुजारी का महत्व, स्वतः ही समाप्त हो जायेगा।-
सब कुछ जानना शिक्षा नहीं है;
ज्ञात को समझना और उसे जीवन में उतारना शिक्षा है।-
अपने सपनों, अपने शब्दों, अपने व्यवहार व अपनी जीवन शैली को, स्वयं से थोड़ा कम कर अपने बच्चों पर केंद्रित करना ही, पिता होना है।
ऐसे सभी शानदार पिताओं को 'हैप्पी फादर्स डे'।-
बेशक जमाने मे बहुत बुराई हैं, पर अगर हर चीज व हर शख्स में बुराई नजर आये तो यकीनन यह आपकी बीमारी है।
-
समस्या यह भी है कि हर कोई, हर जगह, हर समय, सिर्फ जीतना चाहता है।
-
बच्चों, आगे की राह न तो उतनी आसान है, जितनी तुम सोचते हो;
न उतनी कठिन ही है, जितना तुमसे कहा जाता है।-