Surekha Chaudhary   (Surekha Chaudhary)
41 Followers · 6 Following

Joined 31 March 2019


Joined 31 March 2019
14 JUN 2022 AT 23:13

वो खुशी चेहरे से जा सी रही है
कुछ नमी छा सी रही है
अब वो वक्त वो रौनक आती नहीं
ये उदासी हमें यूं सता सी रही है

-


21 MAY 2022 AT 11:47

जब कोई खास रिश्ता भी पराया होजाता है

-


17 DEC 2021 AT 15:56

कुछ किस्मत से जीत जाएं जंग
तो कुछ रह जाएं बस बे रंग

-


16 DEC 2021 AT 20:00

बेकरारी दिल की जाती नहीं है
कमबख्त चाहते भी अब आती नहीं है
ढूंढे तो उसको कोई मिले तो बताए
यह कैसी मुलाकात है जहां हम तुम्हें देख भी ना पाए

-


16 DEC 2021 AT 19:55

अब तो इन राहों में
अब हम चाहें तो भी कुछ नहीं है हमारे इन हाथों में
लगता है रेत सा बनकर बह गया है
अब तू इन ख्वावों में

-


16 DEC 2021 AT 19:45

थोड़ा थम सा गया है दिल आज
हमें सांस नहीं आरही
ऐ सुनले हमराही अभी वक्त है हमें मौत नहीं आराही
इंतजार हमें भी है इस मौत का मगर कमवक्त
ये नींद भी तो नहीं आरही

-


16 DEC 2021 AT 14:35

वो पल जहां मुझे रोकने वाला कोई ना हो
और तुम लड़की हो कहकर यह कोसने वाला कोई ना हो

-


16 DEC 2021 AT 8:58


यूं तो तेरी मोहब्बत से कोई शिकायत नहीं हमें
दिल की हर एक धड़कन पर तेरा नाम लिख दिया बेशक उम्र भर तेरी मोहब्बत साथ रहेगी
पर लगता है तूने हमें ताउम्र तन्हा सफर का
मुसाफिर बना दिया

-


15 DEC 2021 AT 18:24

ऐसी हो जिसमें एहसास कभी खत्म ना हो

-


14 DEC 2021 AT 19:22

Which consist all kind of leaves
Some have colourful shades
some have dark side
But all leaves belongs to same root

-


Fetching Surekha Chaudhary Quotes