वो खुशी चेहरे से जा सी रही है
कुछ नमी छा सी रही है
अब वो वक्त वो रौनक आती नहीं
ये उदासी हमें यूं सता सी रही है-
बेकरारी दिल की जाती नहीं है
कमबख्त चाहते भी अब आती नहीं है
ढूंढे तो उसको कोई मिले तो बताए
यह कैसी मुलाकात है जहां हम तुम्हें देख भी ना पाए-
अब तो इन राहों में
अब हम चाहें तो भी कुछ नहीं है हमारे इन हाथों में
लगता है रेत सा बनकर बह गया है
अब तू इन ख्वावों में-
थोड़ा थम सा गया है दिल आज
हमें सांस नहीं आरही
ऐ सुनले हमराही अभी वक्त है हमें मौत नहीं आराही
इंतजार हमें भी है इस मौत का मगर कमवक्त
ये नींद भी तो नहीं आरही
-
वो पल जहां मुझे रोकने वाला कोई ना हो
और तुम लड़की हो कहकर यह कोसने वाला कोई ना हो-
यूं तो तेरी मोहब्बत से कोई शिकायत नहीं हमें
दिल की हर एक धड़कन पर तेरा नाम लिख दिया बेशक उम्र भर तेरी मोहब्बत साथ रहेगी
पर लगता है तूने हमें ताउम्र तन्हा सफर का
मुसाफिर बना दिया-
Which consist all kind of leaves
Some have colourful shades
some have dark side
But all leaves belongs to same root-