Surbhi Tripathi   (Mystiq_surbhi)
29 Followers · 23 Following

read more
Joined 29 November 2020


read more
Joined 29 November 2020
6 FEB 2022 AT 16:50

"स्वरों की रानी,
आज से स्वर्ग की रहवासी हो गई,
छेड़ा जो स्वरों का साज,
तो स्वर्ग में भी महारानी हो गई।

-


4 FEB 2022 AT 19:17

never before,
Hold me like you
love me the most,
Hold me like it's the end...

-


17 NOV 2021 AT 20:03

That will never leave you in a grif...

-


15 NOV 2021 AT 8:20

I need to just go with thrive,
Yeah, there may be challenges,
However, you can always revive...

-


10 NOV 2021 AT 20:34

"Internal peace and real me..."

-


10 NOV 2021 AT 20:26

Who loves unconditionally,
Today, tomorrow and forever...

-


9 NOV 2021 AT 11:59

" वह हर दिल है सोने का,
और है हीरे सी आत्मा,
इन मूक जीवो में जो देखे परमात्मा..."

--सुरभि--🙏




-


7 NOV 2021 AT 9:26

उन लम्हों को ,
जो आंसुओ से भरे है,
और जो तुमने दिए है,

रूठ कर खुद ही मान जाने की काबिलीयत
सब में नही होती,
ये वो खूबी है,
जो कतरा कतरा कर के आपको
अंदर ही समेट लेती है,

कभी वक्त मिले तो अंदर के तूफान को मसूस जरूर करना,
शायद अफसोस तुम्हे बक्श दे,
सिर्फ लिहाज मैं...

-


6 NOV 2021 AT 19:24

"बड़े अदब से उठायेगा बुझे हुए दियो को,
इन्होंने आपकी पिछली रात रोशन की है,
दूसरो को जला के खुश होना तो आम है,
पर खुद को जला के दूसरो के दिल को रोशन,
करने का जज्बा और जज़्बात ही सबसे खास है..."
---सुरभि --




-


5 NOV 2021 AT 22:00

चंद जज्बातों के साथ,
भरे हैं जिंदगी मैं रंग हजार,
लिखा है जीवन रूपी पन्नो पर,
खुशनुमा लम्हे बेशुमार...

दुआ है बस भगवान से,
अहंकार न आए किसी भी उड़ान से,
सताए कितनी भी ऊंची क्यों न हो,
पैर रहे जमीन पर हर प्रकार से...

दर्द औरों का समझ सके,
हर तरह से महसूस कर सके,
इंसानियत न शर्मसार हो,
कर्म रूपी धन अर्जित कर सके...

दूसरो को नीचा दिखा कर,
खुद को न ऊंचा उठाए,
जो अपने से मिले,
वो आप ही ऊंचा बन जाए...

गमों पर न है रोक किसी की,
मुस्कुराहट बिखेर कुछ इस तरह से,
अपने संग वो,
सारे गम भूल जाए...

सुरभि त्रिपाठी

-


Fetching Surbhi Tripathi Quotes