Letting go is hard when there’s so much love inside you, Dying to belong to them.
-
बस जो कह नही पाती वो लिख देती हूं
के फिर से नहीं बसते वो दिल
जो एक बार उजड़ जाते है…
क़बर कितनी भी सजाओ
कोई ज़िंदा नहीं होता…-
औरत का हर बात पर समझदार हो जाना…
पसंदीदा मर्द की सबसे बड़ी हार कहलाती है !!!-
छोटी सी इस ज़िन्दगी में रखा कया है
अगर इश्क़ भी यहाँ बुरा है, तो अच्छा क्या है-
Ek Din Rishtey Itne Bigad Jate Hai
Unhe Pehle Jaisa Karna Namumkin Ho Jata hai-
बिन सोए जो रातें गुज़ारी है
क़र्ज़ है तुमपर
मेरी एक-एक तुम्हें याद करती धड़कन
क़र्ज़ है तुमपर
बढ़ गयी आगे ज़िंदगी, पर मेरा कल
क़र्ज़ है तुमपर
आखों के मोतियों वाले रुमाल
लौटा तो दिए तुम्हें
पर क़र्ज़ है तुमपर-
सोचती हूँ रख दु बारिश में ज़िंदगी के पन्ने धुलने के लिए
ज़िंदगी फिर से लिखने का मन होता हैं कभी कभी-
सफ़र से लौट जाना चाहता है
परिंदा आशियाना चाहता है
अपने ख़्वाबों से आज़ाद करदे
ये दिल अब तुझे भूल जाना चाहता है-