जो कहा नहीं है तुमने
वो मैने सुन लिया
साथी मैने तुझको अपना
चुन लिया
रिश्ता हमारा
नाजुक डोर से जुड़ा है
मैने उस डोर से अपनी
जिंदगी बुन लिया
अब हाथ मैं है तुम्हारे
अपना लो या छोड़ दो
दिल से रिश्ता जोड़ लो या
दिल तोड़ दो
लेकिन तुम्हारी खामोशी
कुछ और ही बयां करती है
मुहब्बत हूं मै तेरी
ये कहा करती है-
Birthday:25september
मुहब्बत
मत करो ऐसा यार
कितना सताते हो
सामने आते नहीं
फिर ख्वाबों में क्यों आते हो
नाता तो निभाना आता नहीं तुम्हे
बस बाते तुम बनाते हो
झूठे बेईमान हो तुम
और इल्जाम मुझपे लगाते हो
बाते तो ऐसे करते हो
जैसे कितना चाहते हो
अगर चाहत है तो बताते क्यूं नही
मुहब्बत है तो जताते क्यों नहीं
इक बार बस कभी
मुझसे मिलने आते क्यूं नहीं।।-
अंधेरा मेरा जीवन
आफताब हो तुम
पढ़ती हूं रोज जिसे
वो खुली किताब हो तुम
मुद्दतो की इबादत से पाया
वो सवाब हो तुम
मेरे हर सवालों का
जवाब हो तुम
मैं अमावस की काली रात
महताब हो तुम
-
मेरे दिल पे तेरा नाम लिखा है
तेरे लिए पैगाम लिखा है
लिखा है चाहत तेरी
सुबह लिखी है
तारों से रोशन शाम लिखा है
कहते है लोग दीवानी मुझे
पगली बेखबर अनजानी मुझे
रुसवा किया दुनिया ने
तेरी लिए इल्जाम लिया है
तू ख्वाब है जुनून है मेरा
तू मंजिल मेरी तू मकाम मेरा है
है मेरी दिल में मुहब्बत तेरी
बता तुम्हारे दिल में क्या है
-
अपने जब अपने नही होते
गैरो से क्यूं उम्मीद लगाया
दोस्त रिश्ते और गैरों
को क्यूं अपनाया
दिल ओ दिल बता
ऐसा कैसे क्यूं किया-
I don't want to wake up
I am just lazy
I get scared around people
I am just overthinking
I can't let go of my thoughts
I am just overreacting
I feel sleepy all day
I am just weak
I have headache
Just sick
I cry without any reason
or feel numb
Oh sorry I know
I am just playing dumb-
मोम का कोमल दिल
कांच की गुड़िया
होती हैं लड़कियां
रोज दुनिया से लड़ती लड़कियां
कभी अपने कभी अपनो के बीच पिसती लड़किया
दो घरों के इज्जत मान का भार ढोती लड़किया
सुनसान गलियों कांटो के बीच कलियों से छिपती
बचती लड़कियां
भीर वाली बसों में असहज होती लड़कियां
रोज रोज गंदी नज़रों के बीच गुजरती लड़किया
दुर्गा हो या हो काली
हर रूप में है लड़किया
कभी ममता लुटाती
कभी रक्षा शक्ति बन जाती लड़किया
खुद की रक्षा खुद करती
अबला नहीं
आत्म बल से परिपुर्ण होती है लड़कियां-