Surbhi Ranjan   (surbhi)
136 Followers · 17 Following

Plss comment .your comments are my motivation. An engineering student
Birthday:25september
Joined 7 July 2019


Plss comment .your comments are my motivation. An engineering student
Birthday:25september
Joined 7 July 2019
3 SEP 2024 AT 9:50

जो कहा नहीं है तुमने
वो मैने सुन लिया
साथी मैने तुझको अपना
चुन लिया
रिश्ता हमारा
नाजुक डोर से जुड़ा है
मैने उस डोर से अपनी
जिंदगी बुन लिया
अब हाथ मैं है तुम्हारे
अपना लो या छोड़ दो
दिल से रिश्ता जोड़ लो या
दिल तोड़ दो
लेकिन तुम्हारी खामोशी
कुछ और ही बयां करती है
मुहब्बत हूं मै तेरी
ये कहा करती है

-


24 AUG 2024 AT 21:03

मुहब्बत

मत करो ऐसा यार
कितना सताते हो
सामने आते नहीं
फिर ख्वाबों में क्यों आते हो

नाता तो निभाना आता नहीं तुम्हे
बस बाते तुम बनाते हो
झूठे बेईमान हो तुम
और इल्जाम मुझपे लगाते हो
बाते तो ऐसे करते हो
जैसे कितना चाहते हो

अगर चाहत है तो बताते क्यूं नही
मुहब्बत है तो जताते क्यों नहीं
इक बार बस कभी
मुझसे मिलने आते क्यूं नहीं।।

-


23 AUG 2024 AT 5:53

अंधेरा मेरा जीवन
आफताब हो तुम
पढ़ती हूं रोज जिसे
वो खुली किताब हो तुम

मुद्दतो की इबादत से पाया
वो सवाब हो तुम
मेरे हर सवालों का
जवाब हो तुम
मैं अमावस की काली रात
महताब हो तुम



-


22 AUG 2024 AT 21:28

मेरे दिल पे तेरा नाम लिखा है
तेरे लिए पैगाम लिखा है
लिखा है चाहत तेरी
सुबह लिखी है
तारों से रोशन शाम लिखा है

कहते है लोग दीवानी मुझे
पगली बेखबर अनजानी मुझे
रुसवा किया दुनिया ने
तेरी लिए इल्जाम लिया है

तू ख्वाब है जुनून है मेरा
तू मंजिल मेरी तू मकाम मेरा है
है मेरी दिल में मुहब्बत तेरी
बता तुम्हारे दिल में क्या है

-


12 APR 2023 AT 1:58

आंसू तेरा आंखे मेरी

-


4 MAY 2021 AT 21:42

अपने जब अपने नही होते
गैरो से क्यूं उम्मीद लगाया
दोस्त रिश्ते और गैरों
को क्यूं अपनाया
दिल ओ दिल बता
ऐसा कैसे क्यूं किया

-


4 MAY 2021 AT 21:27

अकेले रहने से ज्यादा बुरा होता है
अकेला हो जाना

-


30 APR 2021 AT 8:15

I don't want to wake up
I am just lazy
I get scared around people
I am just overthinking
I can't let go of my thoughts
I am just overreacting
I feel sleepy all day
I am just weak
I have headache
Just sick
I cry without any reason
or feel numb
Oh sorry I know
I am just playing dumb

-


27 APR 2021 AT 23:13

मोम का कोमल दिल
कांच की गुड़िया
होती हैं लड़कियां
रोज दुनिया से लड़ती लड़कियां
कभी अपने कभी अपनो के बीच पिसती लड़किया
दो घरों के इज्जत मान का भार ढोती लड़किया
सुनसान गलियों कांटो के बीच कलियों से छिपती
बचती लड़कियां
भीर वाली बसों में असहज होती लड़कियां
रोज रोज गंदी नज़रों के बीच गुजरती लड़किया
दुर्गा हो या हो काली
हर रूप में है लड़किया
कभी ममता लुटाती
कभी रक्षा शक्ति बन जाती लड़किया
खुद की रक्षा खुद करती
अबला नहीं
आत्म बल से परिपुर्ण होती है लड़कियां

-


25 APR 2021 AT 20:57

You are never gonna leave me

-


Fetching Surbhi Ranjan Quotes