कि अब डर लगता है किसी को अपना बनाने में
कहीं
किसी के लिए हम सबसे बेगाने ना हो जाए।।।।-
अब दोस्ती वाली बातें करने लगे है हम उनसे
जिनसे हमने मोहब्बत वाली बातें करनी सीखी थी।।।।-
आप मे भूलने कि प्रवृत्ति होनी चाहिए,
तभी आप सुख में जीवन व्यतीत कर सकते है ।।
-
चलो वो उम्र भी आगयी जब
ये बात समझ आगयी कि
"एक उम्र के बाद
लोग अकेला रहना क्यूँ चाहते है।।।।"-
उसे पाने कि
ये संघर्ष मेरा है
उसे मेरी मोह्बत
याद दिलाने कि
माना उसे फर्क नहीं पड़ता
पर ये संघर्ष मेरा
उसे पाने कि
ये संघर्ष मेरा
उसे समझाने कि
माना ये संघर्ष उम्र भर कि है
फिर भी ये संघर्ष मेरा है
उसे टूट के चाहने कि।।।।-
उम्र भर कि मोहब्बत भुलाने मे
काफी होती है एक वजह
किसी की याद मिटाने मे
वजह हि तो है एक
किसी को नजअंदाज करने के लिए
एक वजह या एक मौका बोलो
किसी कि सच्ची मोहब्बत
को साजिश बताने कि।।।।-
आज थोड़ा प्यार जाता दूँ, क्या
तुम सिर्फ मेरे हो सबको बता दूँ,क्या ???
कि लम्हे साल कि तरह कट रहे है
तुम्हें पास बुला के ये दुरी मिटा दूँ क्या ???
बात सिर्फ मोहब्बत कि नहीं है,
फ़िक्र कि भी है ये एहसास तुम्हें दिला दूँ क्या ???
वो मुलाकत कि पहली तारीख जो तुम भूल गए हो
तुम्हें याद दिला दूँ ,क्या ????
तेरे वक़्त पर सिर्फ मेरा हक़ है,ये हक़ जाता दूँ क्या???
-
न सुधरे वो मोहब्बत में दगा करने से
फिर देखो
हमसे ज्यादा दगा बाज़ कौन होगा ????-