Surbhi Jyoti   (surbhi jyoti)
9 Followers · 10 Following

Follow on Instagram @ruhaani_shafqat
Joined 29 May 2020


Follow on Instagram @ruhaani_shafqat
Joined 29 May 2020
5 FEB 2022 AT 21:06

कि अब डर लगता है किसी को अपना बनाने में
कहीं
किसी के लिए हम सबसे बेगाने ना हो जाए।।।।

-


5 FEB 2022 AT 21:00

अब दोस्ती वाली बातें करने लगे है हम उनसे
जिनसे हमने मोहब्बत वाली बातें करनी सीखी थी।।।।

-


5 DEC 2021 AT 15:02

आप मे भूलने कि प्रवृत्ति होनी चाहिए,
तभी आप सुख में जीवन व्यतीत कर सकते है ।।

-


1 DEC 2021 AT 18:05

चलो वो उम्र भी आगयी जब
ये बात समझ आगयी कि
"एक उम्र के बाद
लोग अकेला रहना क्यूँ चाहते है।।।।"

-


25 OCT 2021 AT 19:06

उसे पाने कि
ये संघर्ष मेरा है
उसे मेरी मोह्बत
याद दिलाने कि
माना उसे फर्क नहीं पड़ता
पर ये संघर्ष मेरा
उसे पाने कि
ये संघर्ष मेरा
उसे समझाने कि
माना ये संघर्ष उम्र भर कि है
फिर भी ये संघर्ष मेरा है
उसे टूट के चाहने कि।।।।

-


25 OCT 2021 AT 19:01

उम्र भर कि मोहब्बत भुलाने मे
काफी होती है एक वजह
किसी की याद मिटाने मे
वजह हि तो है एक
किसी को नजअंदाज करने के लिए
एक वजह या एक मौका बोलो
किसी कि सच्ची मोहब्बत
को साजिश बताने कि।।।।

-


29 SEP 2021 AT 9:41

औरो का किरदार समझते समझते
कहीं तुम अपना किरदार न खो देना !!!!

-


25 SEP 2021 AT 17:24

आज थोड़ा प्यार जाता दूँ, क्या
तुम सिर्फ मेरे हो सबको बता दूँ,क्या ???
कि लम्हे साल कि तरह कट रहे है
तुम्हें पास बुला के ये दुरी मिटा दूँ क्या ???
बात सिर्फ मोहब्बत कि नहीं है,
फ़िक्र कि भी है ये एहसास तुम्हें दिला दूँ क्या ???
वो मुलाकत कि पहली तारीख जो तुम भूल गए हो
तुम्हें याद दिला दूँ ,क्या ????
तेरे वक़्त पर सिर्फ मेरा हक़ है,ये हक़ जाता दूँ क्या???

-


18 SEP 2021 AT 22:30

👈🏻 My Pic click by SNAPCHAT



🙄




👈🏻My Pic click by REAL CAMERA

-


3 AUG 2021 AT 9:58

न सुधरे वो मोहब्बत में दगा करने से
फिर देखो
हमसे ज्यादा दगा बाज़ कौन होगा ????

-


Fetching Surbhi Jyoti Quotes