Surbhi Jain  
71 Followers · 7 Following

~@कविता का मर्म जानना हो
तो उसे कागजों से निकालकर रूह तक ले जाओ,,😊😊
Joined 14 August 2020


~@कविता का मर्म जानना हो
तो उसे कागजों से निकालकर रूह तक ले जाओ,,😊😊
Joined 14 August 2020
13 JUN 2022 AT 16:42

जो अनाथ होता है
वह दुनिया की तमाम खुशियाँ
सबसे अंत मे प्राप्त करता हैं।
जहाँ उसकी चाहत खत्म हो जाती हैं

पुनः वह नये सपने बुनता हैं
और दुनिया से लड़कर आगे बढ़ता हैं
पर उसके कुछ अपने ही
हेसियत का एहसास करवा कर गिरा देते है उसको

और...
अंत मे वह रह जाता है हमेशा के लिए अनाथ...

-


17 NOV 2021 AT 23:12

शिक्षा सिर्फ नौकरी प्राप्त करने के लिए नहीं होती...

-


30 JUL 2021 AT 21:51

Show your Thoughts in your personality

-


4 JUL 2021 AT 12:00

लोग आपको तभी पसंद करते हैं
जब आप उन्हें पसंद करते हो...

-


2 JUL 2021 AT 16:55

कुछ इस तरह
वह अपनी
'मौजूदगी'
घटाए जा रहा हैं
'रिश्ते'
जो सच्चे है
बस उन्हें
निभाए जा रहा है ।

-


16 JUN 2021 AT 22:31

कुछ पहलुओं पर मेरी नज़र जाती न थी....
दुनिया बुरी थी मगर इतनी भी नहीं ।

-


13 JUN 2021 AT 18:14

दिल जीतना ...
क्या आसान है ?

जीत भी लो
तो क्या आसान है ?
उसी भावनाओं का स्वभाव, जुनून
और उस उम्मीद को बनाए रखना
जो तुमने लगाया था
किसी का दिल जीतने में

क्या इंसान नहीं बदलता
उसका स्वभाव नहीं बदलता
वह जुनून भी फीका पड़ जाता है
उम्मीद की रोशनी भी धुंधली सी दिखाई पड़ती है

फिर क्या संभव है
खुद को आशावान बनाए रखना
और पुनः उसी उम्मीद, जुनून और स्वभाव के साथ
किसी का दिल जीत पाना...

-


5 JUN 2021 AT 8:08

हे प्रकृति से प्रेम जिसे

वह तुझ पर लिखी कविता पढ़ता है
वह तेरी हर खबर पढ़ता है
सुनता है तेरी दास्तान
देखता है तेरे निस्वार्थ प्रेम की कला

सोचता है... इतना देकर भी भला
कोई कैसे इतना शांत रहता है

-


2 JUN 2021 AT 15:36

इतनी तपन कहांँ सह पाती है यह जमीं

पिता सा सायां ओढ़े यह आसमान

बूंदे बनकर छलका ही देता है अपना प्यार,

यह प्यार की बूंदे जब गिरती है जमीं में

चहक उठती है यह जमीं..

और जमीं से उठती यह मिट्टी की खुशबू

आभास कराती है उसकी शीतलता का

-


15 JAN 2021 AT 19:45

दुनिया तारीफ करते नहीं थकती,
लेकिन उसके अपनो की उससे शिकायतें हजार
बेशक गलत नहीं है वो
लेकिन बस अपने ही घर में सही नहीं है वो...।

-


Fetching Surbhi Jain Quotes