Surbhi Gupta   (@surbhisays)
122 Followers · 7 Following

Introvert writer
Joined 18 February 2018


Introvert writer
Joined 18 February 2018
20 JAN AT 20:57

बड़ी हलचल है मंज़िलों में,
जैसे खो गया है कारवाँ
वो चकाचौंध होते साहिलों में
घुटती कला ,
जैसे एक से होते हज़ारवाँ।

-


20 MAR 2023 AT 12:32

अनंत है यह आसमाँ,
किधर दर्द साँझा करूँ?
हुई है नम आँखों की शीत प्रवाह,
बता किधर इस विरह की बौछार करूँ?
हुआ है घरौंदा तबाह मेरा ,
"तपिश की धारा" हृदय तेरा ,
बता इस नाइंसाफी का मैं क्या करूँ?

-


9 OCT 2022 AT 0:14

क्यूँकी वो कहते है ना कि

कुर्बानी ऐसी करो की

पीछे मुड़ने में दर्द ना हो ,

यूँ उन जानी पहचानी जगहों के गुजरने पर

धड़कने सर्द ना हो ,

दिखाई देती है ना वो गुफ़्तगू की झलकियाँ ,

आँसुओं से ऐसे मुक़म्मल करो की

नजरे साफ , इज़हार-ए-मोहब्बत मे इसबार

सुकून के पल ही पल हो।

-


25 SEP 2022 AT 7:53

क्यूँ है
(READ CAPTION)

-


22 SEP 2022 AT 0:47

बारिश की बौछार से
भीगा हुआ मेरा दिल ,
धूप की गुनगुनाहट से ,
सेंकता हुआ मेरा दिल ,

तेज़ हवाओं की थपेड़ों से
चीरता हुआ मेरा दिल ,
झुंझलाहट की मार से
थका हुआ मेरा दिल ,

तेरे साथ होने के एहसास से
सब सह लेना चाहता मेरा दिल ,
तेरी मोहब्बत से बुने घरौंदा से ,
ठहराव समेटेना चाहता मेरा दिल ।





-


20 SEP 2022 AT 21:30

To
a heart racing ,

are you still into trading ?

Trading of those bloomy sentiments into attachments ?

And profiting it into detachments ?

- From a broke soul

-


12 JUN 2022 AT 10:47

And the plateaus of sigh ,
are growing high ,

With the meadows of happiness ,
thriving lifeless !

The dooming present ,
and persistant accentuating repent ,

strangulating the emotions !

The feels on edge ,
with no one to even pledge ,

Here’s the broke soul ,
summoning GOD to patch this hole !

-


22 APR 2022 AT 12:52

एक तरफ़ा
(READ CAPTION)

-


7 APR 2022 AT 12:11

फिर से वो जीत गये और मैं हार गयी !
कितनी खुशी की बात है ना तेरे लिए जिंदगी
देख ,वो बचपन का अकेलापन , आज हमराह बन गया !
पस्त पड़ा आत्मविश्वास ,
धड़कने बदहवास ,
यूँ ज़ुबान मे नमकीन स्पर्श ,
धुंधला संदर्श
मेरी औकात बता गया !
सुन लो ऐ हमराह ,
अकेला होना अधूरा नहीं ,
परछाई का साथ ,बुरा नहीं
ये जीवन की सूनी पगडंडी
अनजान है ,
कि हर मोड़ की खंडी
को छांट
डर बेजान है।




-


2 JAN 2022 AT 12:10

हर साल हर नर्म दास्तान ,
लिपटा है यादों में हर वो इंसान ,
जो छोड़ चला जाता , जज्बातों का चीड़ फाड़ ।

उम्मीदों के बावले इन्तेज़ार की औकात बता जाता ,
की क़र्ज़ हो तुम , मजबूरी चुकाता ।

देखो वो पड़े है मेरे नोचे हुए उम्मीदों के पंख ,
सियाही में डूबा हुआ ,
लिख रहे है दिल का छुआ...

इस उम्मीद में कि
पंख में फँसे बोझ कम हो जाएंगे ,
हिम्मत के धागे इसे वापस सिल पाएंगे।



-


Fetching Surbhi Gupta Quotes