ख़ामोशियों को भी जुबान मिल जाती है,
शब्दों को उनकी मंजिल मिल जाती है,
आपके लिखने के तरीके से हर किसी
को मोहब्बत होई जाती है।।
-
Jorhat,(Assam )
...
To find my Keys of happiness I never depend on... read more
हर कदम पर तेरी ज़रूरत है
मुझको,
तेरे संग लड़ना,
अपने जींद से रोकना,
आखरी साँस तक ज़रूरत है
मुझको तेरी ⭐⭐-
I blinked my eyes ,
for few Seconds and
you are not available
anymore.-
तुम्हारी नादानी समझ हम तुमको आज आजाद करते है,
फ़िर से हर शिकायतें भूलकर हम तुमको माफ़ करते है,
चलो आज फ़िर से हम एक नई सी शुरुआत करते है ।।-
तेरी गुन-गुनाह ने की उस आवाज़ में डूबती जा रही हूँ,
माँ तेरी एक झलक कि तलाश में कहीं खोती जा रही हूँ ।।-
हम जैसे लोगों की नियति खराब थी,
पर उस इंसान की सोच खराब नहीं थी,
न ??
हाँ उसकी दिखने में तस्वीर खराब थी,
पर उस इंसान की घर तोड़ने वाली आदतें तो नहीं थी।।
न?-
मूषक वाहन के करते तुम सवारी🐀
सबकी थाम कर रखते हो तुम डोरी🧶
जो तुमको सबसे प्रथम मनाते🙏🙏
उसकी झोली खुशियों से तुम भरते
जाते🤲🤲-
हम थोड़े दूर है तुम्हारे शहर से,
हम दूर है पर हमारे बीच दरारें नहीं,
हम ख़ुशनसीब है कि वक़्त कम बिताया
साथ-साथ हमनें,
पर एक दूसरे की हमेशा कद्र की ,
कहीं पर शिकायत होती तो कहकर
सुलझा लिया कर लेते थे ।।-