Surbhi Baniya   (मासूम...💕)
1.6k Followers · 2.5k Following

read more
Joined 24 March 2020


read more
Joined 24 March 2020
14 HOURS AGO

आज़ाद रखे वो मोहब्ब्त...!
जो रखे बंदिश में वो है हवस...!

-


29 APR AT 18:46

संसार में भटक कर जीने के लिए सहारे और उम्मीद की खोज अपूर्ण रहने के अंतिम क्षण में....!
स्त्री ने संतान को जन्म दे कर अपनी अपूर्णता को पूर्ण किया है।।

-


26 APR AT 14:53

जिनको मैने अपना माना ही नही
उनके प्रती मेरा दिखने वाला समर्पण
समर्पण नही अपितु लोकाचार है।

जिनको मैने अपना माना है
उनको खो देने के डर से
उन्हे मैं दूर से ही निहार कर खुश रही।

-


20 APR AT 14:17

फर्ज की तर्ज पर,इंसान ने कितने कर्ज उतार दिए...!
कितने ही कर्ज चढ़ा लिए इंसान ने,फर्ज की तर्ज पर...!

-


18 APR AT 17:12

तुम्हारा मेरे इश्क में हार कुबूल करना अच्छा लगा
मुझे हारे हुए किरदार बेहद पसंद है
मुंह फेरते हुए शिकायत दर्ज कराना अच्छा लगा
मुझे ऐसी ही शिकायते बेहद पसंद है

-


15 APR AT 16:16

इन मन्नत के धागों पर गौर कीजिए जनाब!
दर्द, दुख,तकलीफों से गुजरने वाले सिर्फ हम अकेले नही है !

-


10 APR AT 15:07

एक तेरे जुदा होने के बाद,
मैनें सजना अब छोड़ दिया था
मैंने सवरने के तरीके बदल डाले
काजल, बिंदी,झुमको का अब शौक रहा नही
एक तेरे जुदा होने के बाद,
मैने आयने में खुद को निहारा नही
मैने अपने आप से बाते भी की नही
मुझे अब हसी ठिठोली का शौक रहा नही
एक तेरे जुदा होने के बाद...!

-


3 APR AT 20:41

सुकून देता है हर ख्वाब अपना,
बशर्ते वो सिर्फ अपना हो।

-


2 APR AT 19:26

एक वो शाम थी,
हम तड़पते थे इस सवाल में
की है क्या तेरे खयाल में ?
आज ये शाम है,
ना मैं हु तुम्हारे खयाल में
ना तुम हो मेरे खयाल में...!

-


1 APR AT 12:57

दायरे को छोड़ कर दायरे में इश्क किया था उसने
तू समझ उसे दायरे की ना दे ।
करना हो तो उसके जज्बात की कर कदर ऐसे
यू बेवजह उसे इल्जाम ना दे ।
कसक है उसके जिंदगी में तुझे ना पाने की
जख्म पर नमक का घाव ना दे।

-


Fetching Surbhi Baniya Quotes