है सुलगती सी ये धूप
पर तेरी छाया काफी है
जितना देखूं तुम्हे
लगता है अभी भी कुछ
बाकी है।
रुस्वा तुम हो जाती हो
पर मनाने का रस्ता मेरा
अभी बाकि है,
सावन की नाराज़गी को
पतझड़ से मनाना अभी बाकि है
है तुम्हारा रंग ही वो
देख लो चाहे जिस तरफ भी
हर जर्रे पर जिक्र तुम्हारा बाकि है
लूटा दूं मै ये जहान भी
पर मेरे इजहार का किस्सा अभी
बाकि है
कहानी है दफन
कही इन फिजाओं में
बस परत हटाकर देखना बाकि है
न जाने क्यों लगता है
लौट के आओगे तुम कभी
क्योंकि प्यार का किस्सा अभी बाकि है
-
Suraj Yadav
(Traveller)
1.3k Followers · 2.4k Following
🅨🅞🅤 🅚🅝🅞🅦 🅦🅗🅞 🅘 🅐🅜
ᴀ ᴍᴇᴍʙᴇʀ ᴏғ ғᴀᴋᴇ ᴡᴏʀʟᴅ ᴡɪᴛʜ ʀᴀʀᴇ
sᴘᴇᴄɪғɪᴄᴀᴛɪᴏɴs🍁
ɪ truely lov... read more
ᴀ ᴍᴇᴍʙᴇʀ ᴏғ ғᴀᴋᴇ ᴡᴏʀʟᴅ ᴡɪᴛʜ ʀᴀʀᴇ
sᴘᴇᴄɪғɪᴄᴀᴛɪᴏɴs🍁
ɪ truely lov... read more
Joined 24 July 2020
22 APR 2023 AT 11:03
4 FEB 2022 AT 10:40
The saddest part of life
The person who gives
The best memories becomes
The memories-
29 DEC 2021 AT 15:40
जो इश्क का
चंद सा गुमान
दिल में था
वही जुबां पर
नफरत की चादर,
का कोई अस्तित्व नहीं था।
जी हां, वही इश्क था-
29 SEP 2021 AT 14:11
Always remember that your present situation is not your final destination.
The best is yet to come-
20 AUG 2021 AT 15:28
तेरे दीदार की तलब होने लगी है
खुद की परीछाइयों में तेरी झलक दिखने लगी है
मिलने आ भी जाया करो कभी कभार
तेरे बगैर जिंदगी मानो एक सुनी सड़क
और उस पे चलने पर चुभन सी होने लगी है।।-