SURAJ SINGH   (SURAJ SINGH RAJPUT)
4 Followers · 2 Following

Joined 7 September 2018


Joined 7 September 2018
12 MAY AT 0:35

तुझसे ही मेरा दिन...
तुझसे से ही मेरी रात है,
तुझसे ही शुरू होती...
मेरी हर एक शुरुआत है।

तुझसे ही मेरी दुनिया...
तुझसे ही मेरी सारी बात है,
माँ, अगर जो तू मेरे पास है...
मानो मेरी किस्मत मेरे साथ है।

-


26 FEB AT 22:56

तैयार होने के लिए मेरे कमरे में
अभी कोई Dressing Table तो नही,
लेकिन, तैयारी करने के लिए
Study Table है। चलेगी क्या ?

-


11 JAN AT 22:30

तुझे सबका होने से पहले,
तुझे, तेरा ख़ुद के लिए होना सबसे जरूरी है!!

-


17 NOV 2024 AT 17:13

मंज़िल को पाने की चाहत में,
मैं खुद को खोता जा रहा हूँ !
करता जा रहा हूँ मेहनत दिन-रात,
और ख़ुद-ब-ख़ुद बेहतर होता जा रहा हूँ !!

-


31 MAR 2024 AT 23:36

हुआ असफल कई जगह से तो क्या हुआ ?
मैं किस्मत हर बार आजमाऊंगा!
कर मेहनत की हद पार–हर बार मैं...
एक दिन जरूर सफल हो जाऊंगा!

रोऊंगा नहीं मैं अपनी असफलता पे,
हर बार खुद से–ख़ुद को ही सेहलाऊंगा!
लिए सपनों की ऊंची उड़ान मैं...
फिर नए सवेरे को निकल जाऊंगा!

गिरूंगा, टूटूंगा दस बार भले मैं...
लेकिन फिर मैदान में उतर जाऊंगा!
कर मेहनत की हद पार–हर बार मैं...
एक दिन जरूर सफल हो जाऊंगा!!✨

-


18 FEB 2024 AT 19:11

आज फ़िर, कल की चाह में बीत गया,
कल फ़िर, परसों की चाह में बीत जायेगा !
बस चलते जा तू संघर्ष की राह पे...
देख फिर, तू इसी राह पे जीत जायेगा !!

-


27 NOV 2023 AT 23:14

लड़ाई तो मेरी, मेरे खुदसे ही है...
हराना भी खुदके कल को है,
और जितना भी खुदसे ही है।

-


4 SEP 2023 AT 0:04

पाया तो तुझे बूँद सा भी नहीं, 🫰
और खोनें का दर समन्दर सा है! 😇

-


18 AUG 2023 AT 13:48

तुम पर्याप्त समय लो,
किन्तु वो मुकाम हासिल करो...
जिसे देखकर लोग ये कहें कि,
उम्मीद नहीं थी लेकिन बंदे ने कर दिखाया।

-


9 AUG 2023 AT 1:17

आज फ़िर, कल की चाह में बीत गया!
कल फ़िर, परसों की चाह में बीत जायेगा...
बस चलते जा तू संघर्ष की राह पे...
देख फिर, तू इसी राह पे जीत जायेगा!!

-


Fetching SURAJ SINGH Quotes