इन्होंने कितने हसीं
लोगों के दीदार किये हैं
कितनों को रखा पल्कों पर
कितने दिल से बाहर किये हैं-
न जाने कितने ही समंदरों से
गहरी है मोहब्बत मेरी
न जाने कितने ही खुदाओं के
दर तक पहुंची इबादत मेरी
न जाने कब तुझसे इश्क़
करना बन गया इज़्ज़त मेरी
न जाने कितने ही बार तु
परखेगी शिद्दत मेरी-
क्या चाहत है कोई इल्म नहीं
क्या करना है कोई खबर नहीं
लोग एक अंधे झुंड में चल रहे हैं
दूसरों की तकलीफ़ों में मचल रहे हैं
कसमें खाई जा रही हैं सात जन्मों की
यहाँ हालात देखकर प्यार बदल रहे हैं
-
अनदेखी के डर से
दबी हुई वो बात रख दो
ज़ाहिर तो हो
वो बरसों की प्यास
खिल जाए रूह
बस बरसात रख दो
सबको ही बाँटी
तूने इश्क़ की मिठास
मेरी झोली में
मेरे हिस्से की ज़कात रख दो-
How much i love you?
Ok listen, have you ever seen a
Sunflower?
How a sunflower always face towards
the sun and when the sun disappears
how it shrivels? Well you are my sun
and I'm your sunflower-
it means,
It has seen something
in you which you haven't,
Now, understand what
precious power or happiness
resides inside you, that even
life can't resist itself from smiling.
Release that joy which is trapped
inside you, and let others smiling
at it too, why should life alone have
all the fun?-
of your bad thoughts.
cool thing is
shadow cannot control
you, you control it.
-