पिंजरे में बंधा बैठा हूं आज मैं और,
फक़त खुला आसमान तो अब परिंदों की हुकूमत है|-
दिल्ली की हवा में सांस लेने वाले,
वो आज मुझे मना कर रहे हैं।-
UP Got MP 😯
Feb Got November 🙃
A Kid Got an Angel 😇
2 Got 20 😜
A Scorpion Got Another Scorpion ☺️
"At last..... A Stubborn got his Joy"😄
And
"A Writer got her very own #Ziddi"👶-
बस इक पल को गिरा था,
फिर उठ खड़ा हूं।
अब नहीं हारुंगा ,
ज़िद पर अड़ा हूं।।
"हर क्षण का आगा़ज़ हूं, मैं सबसे बड़ा हूं"-
वह जिसकी मुस्कान
अलग सी थी हजारों में,
न जाने कब बिक गई
दरिंदगी के बाज़ारों में!-
दिल दुखा है कोई,😣
तो रो लेता है !😭
"वह क्यों नाराज़ होना नहीं जानता"😡
"May be Innocent"
Being himself is not always Easier For him....because this stupid world Judge at every immature action!!
Funny or Crazy or Fool!!🙇
But what about "Innocent"!😶-
मुझे यूँ नज़रअंदाज़ करते हो क्यों सूरज,
रात भर रोशनी बरसाई और हमें ही अंधेरे में छोड़ दिया!-