꧁SURAJ PRATAP ꧂   (❣️“ प्यारे ”❣️)
326 Followers · 183 Following

read more
Joined 21 January 2020


read more
Joined 21 January 2020
6 MAY 2022 AT 23:22

Spectroscopy में अपने दिल को उलझा लूंगा ,
धीरे-धीरे ही सही पर तेरी यादों से Deshielded हो जाऊंगा !

-


2 FEB 2022 AT 17:50

तरस रहा हूं तुझे संवारने को ए जिंदगी ,
बता तू कब तक सवंर जाएगी ,
यूं तो चलता हूं रोज़ मीलों दूर तेरी आश में ,
बता तू कब तक पास आएगी ,
छांव देख रुकता नहीं हूं इस उम्मीद में,
की तू एक दिन मिल जाएगी ,
तरस रहा हूं तुझे सवारने को ए जिंदगी ,
बता तू कब तक संवर जाएगी !— % &

-


25 JAN 2022 AT 12:08

तुम भी चलो,मैं भी चलूँ
एक मंजिल हो,एक राह
निडर तुम भी चलो,मैं भी चलूँ!

-


2 NOV 2021 AT 16:59

हर कागज़ का टुकड़ा प्रेम पत्र
नहीं होता,
मैं रो देता हूं मगर उनको दोबारा
याद नहीं करता !

-


18 OCT 2021 AT 13:13

पापा के कार्यों की
सराहना करने के लिए!
उनके जैसा वीर कोई नहीं

-


13 OCT 2021 AT 3:21

कि मूल्यवान कितना था!
जो अहमियत नहीं पता चलता तो
“ प्यारे ” तबाह हो गया होता!

-


13 OCT 2021 AT 3:13

जब उसकी आंखों का मेरी
आंखों से दीदार होता हैं!

-


8 OCT 2021 AT 4:51

शौर्य के साथ गगन को चीर आएं हैं
मातृ भूमि की रक्षा में शीश नवाने आए हैं!

-


29 SEP 2021 AT 20:07

जिंदगी की आखरी ख्वाहिश
सभी को नसीब नहीं होती!

-


27 SEP 2021 AT 9:27

डायरी और कलम ही है ,
जो इस बेगानी दुनिया में
साथ नहीं छोड़ते!

-


Fetching ꧁SURAJ PRATAP ꧂ Quotes