Suraj prasad  
9 Followers · 5 Following

Joined 8 April 2019


Joined 8 April 2019
21 JUN AT 0:21


क्या वो भी उसे आख़िरी अलविदा दे के आई है

उसके यादे क्यों मदहोश है
क्या वो भी हर पाल बास उसके बारे सोचते आई है

अलग होना क्यों लिखा था
दोनों के हिस्से का दर्द बास मेरे हिस्से लिखा था ❤️

-


15 OCT 2024 AT 0:10

सबको सुख भोगना है

त्याग करे कौन
सबको बड़ा बना है

प्यार करे कौन
सबको हवस भरना है

साथ चले कौन
सबको अपना फ़ायदा करना है ।❤️

-


14 FEB 2024 AT 15:17

कुछ नाम उनका भी लेलो,

ख़ुद शहीद नाम अमर हो
बात उनकी भी कर लो,

तुम और मैं कहा समझ सकते है दर्द
एक बार उनके परिवार से मिलने की हिम्मत कर लो…

-


14 FEB 2024 AT 15:14

सुना है तुम मेरे शहर आई हो,

मिल सकते है या
अब भी मेरे नाम की दुरिया लाई हो…

-


22 SEP 2023 AT 0:57

Tum nahi aai tumari yaade aai hain ❤️

-


1 NOV 2022 AT 0:47

बड़ी हल्की उसकी ओकात है,

समय के साथ बदल जाता है
यही फ़ितरत की बात है,

कितनी हो जाय कोई ना हिसाब है
उसके साथ हर पल लाखों का हिसाब है..।❤️

-


1 NOV 2022 AT 0:32

तुम याद हो,

भूलने की कोशिश है
पर तुम साथ हो,

फ़ोन से निकालु तो भी
दिल मै केध हो,

माना बीते सालो बोहोत
पर लगे कल की ही बात हो,

तुम एहसास हो , तुम पास हो , मेरे जीत हार मै तुम साथ हो,
मेरे मुश्किलों की तुम ढाल हो,
मेरे बलिदान का हिसाब हो,
मेरे जीत का ग़ुरूर तुम ही मेरे भीतर का संसार हो..।
हाँ तुम बस तुम इस कथा का परमांड हो ❤️

-


1 NOV 2022 AT 0:18

धुखो का तो बाज़ार लगा है,

चार कदम संग चलना सीखो
गिराने को तो समाज खड़ा है,

उसकी प्यारी यादों मै जीना सीखो
ग़म मै तो लाखों मारने को खड़ा है..।❤️

-


8 FEB 2022 AT 4:00

तुम आओगी तब तक,

मेरी बातें कब तक
मेरी संसें है तब तक,

यादें है तुम्हारे पास कब तक
भूल ना ज़ाऊ दुनिया को तब तक,

कैसे बताऊँ तुझे याद कारु कब तक
जब भी रहे सूरज या चाँद समान मै तब तक…❤️

Mishti भुला नहीं हू तुमे, कोशिश रोज़ करता हू
याद रोज़ आती है मै रोज़ हर जाता हू..

-


1 SEP 2021 AT 11:23

रोशनी बन कर आना,

हमसे बातें करनी हो
तो चार दीवारों को तोड़ के आना,

बातें कुछ लंबी होगी
ज़रा वक्त ले कर आना ।❤️

-


Fetching Suraj prasad Quotes