Suraj Mourya   (Mai Thinker)
114 Followers · 45 Following

read more
Joined 24 April 2017


read more
Joined 24 April 2017
12 AUG 2022 AT 14:37

Tum bhi Barish ki tarah ho,
Gussa karti ho to,
Musladhaar ho jati ho.
Ishaq karti ho to,
Rimjhim ho jati ho.

-


8 AUG 2022 AT 20:35

अनिश्चिताओं से भरा जीवन ही, आपको सबसे अलग अनुभव देता है.

-


8 JAN 2022 AT 0:01

Paid Content

-


27 AUG 2020 AT 11:45

इश्क़ में अक्सर फैसले लिये जाते हैं, दलीलें नहीं सुनाईं जातीं

-


18 AUG 2020 AT 9:39

सब मकान लेने के लिए मर रहे है, ये जानते हुए भी कि वो ख़ुद किराये पर रह रहे हैं।

-


28 JUL 2020 AT 20:04

ये दुनिया कमज़ोर न समझें, इसलिए तेरे आंखों में बूढ़ा होना चाहता हूं।

-


25 JUL 2020 AT 15:57

सबके बस की नहीं होती इश्क़ में ठहरना,
गर होता तो इश्क़ में बेवफ़ाई की बातें न होती।

-


16 JUL 2020 AT 23:27

हमने इश्क़ के बैंक में एक जॉइंट खाता खोला था।
हम दोनों हर रोज़ न दिखने वाली किश्तों में एक-दूसरे के लिए अपने पास इश्क़ जमा करते थे। फिर महीने की एक तारीख़ को केक काट कर महीने भर के इश्क़ को दोनों खाते जमा कर देते थे। ऐसा हम हर महीने करते। फिर साल भर बाद बैंक हमको कपड़े, चैन के रूप में गिफ़्ट देता। जिसे हम सब की नज़रों से बचा कर बैंक के सेक्युरिटी खाते में रख देते थे। कभी-कभी सेक्युरिटी खाते से निकालकर उसे पहन लेते थे, भाई आख़िर बैंक को भी पता चले न कि लेने-देन हो रहा है।

-


25 MAY 2020 AT 13:31

हम दोनों आज भी वहीं है, बस हमारे बीच से इश्क़ चला गया।

-


26 APR 2020 AT 23:15

उर्दू और हिंदी के शब्दों का मिलन बेहद ख़ूबसूरत है और मैं इनसे एक नाराज़ नज़्म नहीं लिखना चाहता।

-


Fetching Suraj Mourya Quotes