फूल तो क्या?
चाय की पत्ती भी ला कर देंगे तुझे
सिर्फ गुलाब तक का ही
इश्क़ नहीं है हमारा।
😊😊😊-
हमारे लिए तो रिश्ते और सोच
किसी तस्वीर से ज्यादा मायने रखते है,
क्योंकि कुछ बातें हमेशा दिल में रह जाती है।
😔😔😔-
गम बहुत है इस सीने में बस हम खुलासा नहीं किया करते,
मुस्कुरा देते है सबके सामने बस हम तमाशा नहीं किया करते।
रिश्तों कि गहराइयां नापने चला था...
रूठ के देख लिया एक बार...
मुझे क्या पता था निकल जायेगी मेरी जिन्दगी से वो
पर हाथ तो बढ़ाया था उसकी ओर कई बार।
थक चुका हूँ यह खेल-खेलकर अब नहीं है बर्दाश्त
अब चाहत है इतनी कि मिल जाए वो रास्ते में कहीं,
बस मुँह फेर कर गुजरना चाहता हूँ एक बार।
🖤🖤🖤-
नहीं था खुद पर
फिर भी अपने लिखें खतों का करता रहा इंतजार,
पर फिर भी आया ना कोई जवाब,
शायद वो पढ़ कर भूल गई
जैसे वो कोई खत नहीं
हो कोई इश्तेहार।
😔😔😔-
बचकाना हूँ मैं अपनी आदतो से,
नादानियां झलकती है मेरी बातों में
खुद भी हूँ मैं हैरान ये सोच कर कि
आखिर इश्क़ हुआ तो हुआ मुझे कैसे?
🙄🙄🙄🙄-
देखा है तुम्हें जब से मन में एक सवाल लायी हो,
बाँध कर रखा करो जुल्फें अपनी आशिक़ो में बवाल लायी हो।
तकलीफ इससे नहीं कि मोहल्ले में तुम! हमारे रहने आयी हो,
तकलीफ तो तुम्हारे प्यार के बुखार से है जो साथ में तुम लेकर आयी हो।
खुश हूँ मैं यह देख कर कि तुम साथ अपने चहेरे पर मुस्कान लायी हो,
पर फिर भी बाँध कर रखा करो जुल्फें अपनी, MARKET में तुम बवाल लायी हो। ☺️☺️☺️-
You're my World???
No!!!
You're a Planet in my Galaxy neither my World.
I'm so glade you're here.
You're a BIG PART of my Universe.
😘💗💗💗😌-
हाथ तो थामना चाहती थी मैं उसका
पर अब बहुत देर हो गई,
आखिर हाथ तो थामा उसने शायद
अब उसके लिए मैं गैर हो गई।-
दोस्ती की आड़ में मोहब्बत को जलाना,
गले नहीं मिल सकते तो हाथ भी मत लगाना।-
इरादा था तुमसे मिलने का
पर मिल न सके
थी कुछ मजबूरिया जो तुम
समझ न सके।
छोड़ो ये सब बातें अब क्या फायदा
इरादा था तुमसे मिलने का जो
अब बेइरादा हो गया।-