Suraj Kunjan   (Suraj Kunjan)
10 Followers · 8 Following

Joined 15 March 2019


Joined 15 March 2019
8 FEB 2023 AT 23:16

फूल तो क्या?
चाय की पत्ती भी ला कर देंगे तुझे
सिर्फ गुलाब तक का ही
इश्क़ नहीं है हमारा।
😊😊😊

-


20 AUG 2022 AT 23:35

हमारे लिए तो रिश्ते और सोच
किसी तस्वीर से ज्यादा मायने रखते है,
क्योंकि कुछ बातें हमेशा दिल में रह जाती है।
😔😔😔

-


16 MAY 2022 AT 9:05

गम बहुत है इस सीने में बस हम खुलासा नहीं किया करते,
मुस्कुरा देते है सबके सामने बस हम तमाशा नहीं किया करते।
रिश्तों कि गहराइयां नापने चला था...
रूठ के देख लिया एक बार...
मुझे क्या पता था निकल जायेगी मेरी जिन्दगी से वो
पर हाथ तो बढ़ाया था उसकी ओर कई बार।
थक चुका हूँ यह खेल-खेलकर अब नहीं है बर्दाश्त
अब चाहत है इतनी कि मिल जाए वो रास्ते में कहीं,
बस मुँह फेर कर गुजरना चाहता हूँ एक बार।
🖤🖤🖤

-


21 JAN 2022 AT 7:55

नहीं था खुद पर
फिर भी अपने लिखें खतों का करता रहा इंतजार,
पर फिर भी आया ना कोई जवाब,
शायद वो पढ़ कर भूल गई
जैसे वो कोई खत नहीं
हो कोई इश्तेहार।
😔😔😔

-


21 DEC 2021 AT 21:11

सर्द है हवाएं मौसम है सुहाना,
चादर सा सुकून दे गई मोहब्बतें-ऐ-इश्क़् मे,
तुम्हारा फ़िक्र भरी निगाहों से
हमें देख कर मुस्कुराना।
☺️☺️☺️

-


30 OCT 2021 AT 7:38

परवाज हाथ में हैं और आँख में सितारा हैं।
कोई तो कह दे अब ये असमां भी हमारा हैं।
ये मोहब्बत का जहां हैं, यहाँ इश्क़ अफताबो में हैं।
ये आइना हैं मेरे दिल का, मेरे इश्क़ का किनारा हैं।
ये किसने भर दिए हैं गुल मेरे नीले ख्वाबो में।
ये हक़िकत् हैं या सपनो का सिर्फ एक इशारा है।

-


14 OCT 2021 AT 22:36

आवारा है ये
बदकिस्मत इश्क़ का मारा है ये,
नादान है ये समझता ही नहीं
कि ये मोहब्बत है हुजुर कोई चारा नहीं।
थक चुका हूँ मैं इसे समझा कर कि ये जीवन ही ऐसा है
लगता तो है पर शायद इसका कोई किनारा नहीं।

-


12 OCT 2021 AT 10:13

DON'T WASTE YOUR TIME GIVING SOMEONE A SECOND CHANCE,
THERE IS SOMEONE BETTER OUT THERE WAITING FOR THIER FIRST.
🥺🥺🥺

-


10 OCT 2021 AT 23:30

बचकाना हूँ मैं अपनी आदतो से,
नादानियां झलकती है मेरी बातों में
खुद भी हूँ मैं हैरान ये सोच कर कि
आखिर इश्क़ हुआ तो हुआ मुझे कैसे?
🙄🙄🙄🙄

-


2 OCT 2021 AT 0:14

देखा है तुम्हें जब से मन में एक सवाल लायी हो,
बाँध कर रखा करो जुल्फें अपनी आशिक़ो में बवाल लायी हो।
तकलीफ इससे नहीं कि मोहल्ले में तुम! हमारे रहने आयी हो,
तकलीफ तो तुम्हारे प्यार के बुखार से है जो साथ में तुम लेकर आयी हो।
खुश हूँ मैं यह देख कर कि तुम साथ अपने चहेरे पर मुस्कान लायी हो,
पर फिर भी बाँध कर रखा करो जुल्फें अपनी, MARKET में तुम बवाल लायी हो। ☺️☺️☺️

-


Fetching Suraj Kunjan Quotes