Suraj Kumar Meher   (© SURAJ)
111 Followers · 17 Following

Abhi tak khud ko dhoond raha hoon...
Joined 16 April 2020


Abhi tak khud ko dhoond raha hoon...
Joined 16 April 2020
27 JUN AT 4:11

न जाने क्यों यह दिल उदास सा रहता है,
हाथों मे जाम है, पर प्यास सा रहता है,
ढूंढता रहता हूं खुद को न जाने कहां कहां,
मुझ में मेरी पहचान इतिहास सा रहता है...

-


15 MAR AT 6:31

ଆସିଲା ପରବ ହୋଲିରେ ଭାଇ,
ଆସିଲା ପରବ ହୋଲି,
ସଭିଏଁ ରଙ୍ଗନ୍ତୁ ପ୍ରେମର ରଙ୍ଗରେ
ରାଗ ପ୍ରତିଶୋଧ ଭୁଲି ।

ହସର ଗୋଲାପୀ, ସ୍ନେହର ସବୁଜ,
ପ୍ରେମର ଲାଲିମା ନେଇ,
ହୋଲି ଆସିଅଛି ସବୁରି ଜୀବନେ
ରଙ୍ଗ ବୋଳିବା ପାଇଁ ।

-


1 FEB AT 0:17

चुप हूँ तभी खुश हूँ...
कम से कम लग तो रहा हूँ....

-


4 AUG 2024 AT 23:23

दोस्त
------

आओ सुनाउँ एक कहानी, जब मैं गया अय़ोध्या-धाम,
प्रभु राम के चरण कमल में करने लगा मैं ध्यान ।

(पूरी कविता caption में....)

Happy Friendship Day !!!!

-


28 APR 2024 AT 23:05

जब खाली जेब की वजन हर रिश्ते पे भारी पड़ता है,
फिर सिर्फ उसके होने से, कई चेहरों का रंग उड़ता है,
जब अपनों की भीड़ में भी वह खुद को तन्हा पाता है,
उस वक्त कुछ और नहीं बस सन्नाटा अच्छा लगता है !

-


28 APR 2024 AT 0:28

रिश्ते मेहमान बनकर आते रहे बस जाने के लिए,
जो अपना था वो बस अपना था कुछ पाने के लिए,
आखरी सांस तक वो भी तनहाई चुपचाप सह गया,
ठीक उसके जैसा ही उसका घर अकेला रह गया...

-


17 MAR 2024 AT 23:55

दर्द बता नहीं पाता, आंसू दिखा नहीं पाता,
हंसी होंटों पे लगाए मैं सभी से मिलता हूं,
पर खुद अपने आप को मैं हंसा नहीं पाता ।

-


23 FEB 2024 AT 23:34


रोज़ का है सफर मेरा,

तुम इसे 'शायरी' कहते हो
और मैं इसे 'जिंदगी'...

-


19 FEB 2024 AT 22:51

वक्त की छांव में,

अब ज़िंदगी और मैं
बस गुजरते जा रहे हैं....

-


14 FEB 2024 AT 21:17

-----------------------

पता है, यहाँ कोई नहीं देता
जिंदगी भर का साथ,

पर जितनी देर भी साथ रहो,
जिंदगी भर की याद दे जाना....

-


Fetching Suraj Kumar Meher Quotes