तलवारों पे सर वार दिये, अंगारों में जिस्म जलाया है।
तब जा के कहीं हमने सर पे, ये केसरी रंग सजाया है।।
ऐ मेरी ज़मीं, अफसोस नहीं, जो तेरे लिए सौ दर्द सहे
महफ़ूज़ रहे, तेरी आन सदा, चाहे जान मेरी ये रहे न रहे।।
Song - Teri Mitti Mein Mil Jawan ( Kesari )- Suraj Kumar (poetry_19)
16 AUG 2019 AT 11:53