Suraj Kumar   (Suraj Kumar (poetry_19))
274 Followers · 184 Following

कल हो न हो... आज तो अपना है
कर लो पूरा... जो भी सपना है
Joined 13 August 2019


कल हो न हो... आज तो अपना है
कर लो पूरा... जो भी सपना है
Joined 13 August 2019
21 AUG 2021 AT 23:59

सहम सी गयी है ख्वाहिशें,
जरूरतों ने शायद उन से ऊँची आवाज़ में बात की होगी !

-


21 AUG 2021 AT 23:50

न कोई रास्ता है, न कोई मज़िल है, न कोई ठिकाना है,
न जाने इस शरीर की आत्मा कहाँ भटक चुकी है!

-


21 AUG 2021 AT 22:59

खोना तेरा लाज़िमी था, मैंने इस सफर में हाथ जो छोडा तेरा,
रोना तेरा लाज़िमी था, यह सफर आख़िरी जो था मेरा...

-


21 AUG 2021 AT 10:04

ऐसे तुम मिले हो, ऐसे तुम मिले हो
जैसे मिल रही हो, इत्र से हवा
क़ाफ़िराना सा है
इश्क है या, क्या है

-


30 AUG 2019 AT 13:35

मैं दिल्ली से हूँ पर... मैं दिलवाला नहीं
मैं लखनऊ से हूँ पर... मैं मुस्कुराता नही

-


30 AUG 2019 AT 13:31

मेरी जिंदगी मेरी मुसीबते, मैं अकेला ही काफी हूँ
मेरी मंजिल मेरे रास्ते, मैं अकेला ही काफी हूँ

-


30 AUG 2019 AT 13:26

ना समुद्र तेरा है, ना समुद्र मेरा है
ये खूबसूरत समुद्र किसी का ना हो सके, इसलिए इतना गहरा है

-


21 AUG 2019 AT 9:26

ज़िन्दगी दो वक़्त की रोटी है
इतनी किमती होकर भी सस्ती है

-


20 AUG 2019 AT 19:40

वो थी बनारस की ट्रेन... मैं था दिल्ली का मुसाफिर
बनारस की ट्रेन इतनी पसंद आई... चढ़ गया उसीपर

-


20 AUG 2019 AT 19:04

ऐ जिंदगी एक सुखा पेड़ बन गया हूँ मैं
ना पत्ते ना फल फिर भी गिरता नही हूँ मैं

-


Fetching Suraj Kumar Quotes