सोचूं तो एक हसीन ख्वाब हो तुम
लिखूं तो महज़ एक लफ्ज़ हो तुम
मांगू तो मेरी आख़िरी ख्वाइश हो तुम
सच कहूं मेरी पहली सच्ची महोब्बत हो तुम ❤️-
Learning phase
A small step to explore yourself 😉
Sabdo ka herafheri✍️
एक शाम ऐसी भी हो
अंजाने में ही सही तुमसे मुलाकात तो हो
डलते सूरज के संग पुरानी बातों की धुंधली सी याद तो हो.....
जाने अंजाने हुई गलतियों की माफ़ी ना सही पर उन पे बात तो हो.....-
जब कभी भी तुम्हे मेरी याद आए
अपना बेहद ख्याल रख लिया करो
ये जो वक्त बीत रहा है ना मेरे बिना
उसका हिसाब संजोकर रख लिया करो
-
अगर इक ख़्वाब लिखूं.....तो तेरे साथ ज़िंदगी लिख दूं
और अगर हकीकत लिखूं.....तो खुदा से इस ख़्वाब के पूरी होने की अर्जी लिख दूं ❤️-
You will always find yourself...
whether we are together or not...
there will always be love and wait for you in these eyes-
अधूरा चांद
अधूरे ख्वाइशे
कुछ अधूरे सपने
कुछ बिछड़ते अपने
मन में हजार सवाल
सवालों की कशमकश में
मन में उठता बवाल-
मेरी हर अधूरे ख़्वाब के पुरे होने की आस हो तुम
लफ्जों से कैसे कहूं की कितने ख़ास हो तुम-
अब फीका पड़ने लगा है
लगता है तुम्हारी मोहब्बत में वो पहले वाली बात नहीं रही-
जो अभी तक पूरी न हो सकी
ना उनके पूरे होने के आसार है
फिर भी मन में एक बार और
कोशिश करने के हौसले बेशुमार है-