नए चेहरे मिलते ही,
पुराने बोझ बन जाते हैं..
क्योंकि
दिलों में संतुष्टि रखिये
लोग महलो में भी रो रहे हैं...!-
Suraj Dev
(Surajdev)
19 Followers 0 Following
Joined 3 September 2020
22 JUN AT 14:37
20 JUN AT 17:20
रात भर जागते है हम कुछ ऐसे लोगों के खातिर,
जिन्हें कभी दिन के उजालों में भी हमारी याद नही आती!
और कहते हैं हमें तुम रहते हो बदला और चरित्र चमकाने में,
कभी हम से मिल के तो देखोे ऐसा कोई वक़्त नहीं जो मेरे आँखों में बरसात नहीं होती!!-
18 JUN AT 21:47
जो दूसरे के चाँद पर नज़र रखते हैं,
भगवान उन्हें चाँद से भी प्यारी बेटी दें!-
9 JUN AT 20:26
हम तो गर्दिशों से घिरे हैं संवर जाएंगे,
ये जो नजरों से गिरे हैं वो किधर जाएंगे!!-