तुझे पा कर कैसे ख़ुद से ज़ुदा करूं ?
तुझे भूल कर क्यूं ख़ुद को तबाह करूं ?
तू इश्क़ ही नहीं ज़िंदगी है मेरा ,
क्यूं और किसी को सोंच कर गुनाह करूं ?
-
•Businessman
•Instagram : suraj_1904
लम्हें नहीं गुज़र पाते थे जिनके बगैर,
फ़रमान आया है उनका ।
एक उम्र गुज़ारनी हैं, याद में उनके ।
-
I was very much known to the fact that I'm not very good at many things.
Sometimes, I stumble upon things that can be seen from miles away. Sometimes, I break hearts, but have no intentions of hurting.
But with you, I never did anything wrong. I did everything right to my best.
I loved you with everything I had. People say.. there is no way of loving someone, but I know, I did it right. I love you right. Infact, I never wanted to just love you rather I wanted to touch the wrinkles of your face at our 60's.
But you.. May be.. You found it my obsession. May be..
-
इश्क़.. इश्क़ वो जो इंसान को ज़िंदा रखें ।
अधूरा इश्क़ , जो इंसान को ज़िंदा भी ना रखें
और मरने भी ना दे ।
-
अब इश्क़ कहां, तुम्हारी इबादत करने लगें हैं हम।
अब तुझे आयतों और तस्बीह में पढ़ने लगे हैं हम।
-
हमारे पांव के नीचे से तुमने ज़मीन खींच ली ,
और कमाल ये हैं की मुझे यकीं हैं की वो शक्स तू नहीं है ।
-
तुम्हारे प्रेम की अमिट यादें नहीं ,
तुम्हारे प्रेम का अटूट साथ चहिए था ।
-
How much of myself do I
have to give up to be loved ?
How much of myself do I
have to give up to be with you ?
How much ?
-
बहुत छोटी परिभाषा है मेरे प्रेम की ।
मैं कोरा कागज़, तुम शब्द ।
और तुझ बिन मैं व्यर्थ ।
-